Pushpa 2 Box Office Collection Day 10: वीकेंड पर फिर 'पुष्पा 2' ने की ताबड़तोड़ कमाई, 800 करोड़ क्लब में एंट्री लेकर बनाया ये रिकॉर्ड
Pushpa 2 Box Office Collection Day 10: 'पुष्पा 2' हर रोज बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म अब 800 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है और इसने अब एक और ब्लॉकबस्टर को मात दे दी है.
Pushpa 2 Box Office Collection Day 10: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' इसी साल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को पर्दे पर आए 10 दिन हो गए हैं और फिल्म अब भी हर रोज बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों कमा रही है. अपने हर दिन के कलेक्शन के साथ 'पुष्पा 2: द रूल' नया रिकॉर्ड बना रही है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'पुष्पा 2: द रूल' ने पहले रिलीज के हफ्ते में ही 725.8 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं दूसरे हफ्ते भी फिल्म का दबदबा बॉक्स ऑफिस पर कायम है. नौवें दिन 'पुष्पा 2: द रूल' ने जहां 36.4 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था तो वहीं अब 10वें दिन अल्लू अर्जुन की फिल्म की कमाई में जबरदस्त इजाफा हुआ है.
View this post on Instagram
10 में 800 करोड़ क्लब में 'पुष्पा 2: द रूल' की एंट्री
वीकेंड होने की वजह से 'पुष्पा 2: द रूल' का कलेक्शन दसवें दिन बढ़ गया. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने दूसरे शनिवार को 62.3 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. अब फिल्म 800 करोड़ क्लब के शामिल हो गई है. 'पुष्पा 2: द रूल' ने 10 दिन में कुल 824.5 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है और नया रिकॉर्ड बना लिया है.
तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी 'पुष्पा 2: द रूल'
'पुष्पा 2: द रूल' ने जूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म 'आरआरआर' के लाइफटाइम कलेक्शन को मात दे दी है. साल 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म ने भारत में 782.2 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं अल्लू अर्जुन की फिल्म ने महज 10 दिनों में ये आंकड़ा पार कर लिया है. अब 'पुष्पा 2: द रूल' भारत की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसका अगला टारगेट केजीएफ 2 है जिसका कुल कलेक्शन 859.7 करोड़ रुपए है.
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी 'पुष्पा 2: द रूल' की धूम
वर्ल्डवाइड भी 'पुष्पा 2: द रूल' खूब कमा रही है. महज 9 दिन में फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1105.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. भारत में तो फिल्म 'आरआरआर' को मात दे चुकी है लेकिन वर्ल्डवाइड अल्लू अर्जुन की फिल्म ये आंकड़ा पार करने से दूर है. 'आरआरआर' ने दुनिया भर में कुल 1230 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.
ये भी पढ़ें: बेटी को फौज में नहीं भेजना नहीं चाहते थे रवि किशन, फिर कैसे बनीं अग्निवीर?