Pushpa 2 Box Office Collection Day 28: 'पुष्पा 2: द रूल' का खुमार बॉक्स ऑफिस से उतरने का नाम नहीं ले रहा है. अल्लू अर्जुन स्टारर ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई थी और अब इसे रिलीज हुए 28 दिन हो गए हैं. रिलीज के इतने दिनों बाद भी 'पुष्पा 2: द रूल' हर रोज बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों कमा रही है. नए साल पर एक बार फिर फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'पुष्पा 2: द रूल' ने 27 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 1171.6 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं अब 28वें दिन यानी न्यू ईयर के पहले दिन अब तक (शाम 7 बजे तक) 13.15 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन की फिल्म 1200 करोड़ क्लब में एंट्री लेने के करीब आ गई है.
1200 करोड़ में एंट्री लेने के करीब फिल्म
'पुष्पा 2: द रूल' की रिलीज के बाद 25 दिसंबर को वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' और नाना पाटेकर की 'वनवास' रिलीज हुई. लेकिन इन फिल्मों की रिलीज का अल्लू अर्जुन की फिल्म पर कोई असर देखने को नहीं मिला. बल्कि 'पुष्पा 2: द रूल' के आगे 'बेबी जॉन' और 'वनवास' का पत्ता साफ हो गया. 28वें दिन के कलेक्शन के साथ 'पुष्पा 2: द रूल' ने भारत में अब कुल 1184.65 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
दुनिया भर में इतिहास रचेगी 'पुष्पा 2: द रूल'
अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' वर्ल्डवाइड भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने अब तक 1760 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन कर लिया है. इस कलेक्शन के साथ फिल्म बाहुबली 2 के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को मात देने के करीब है. प्रभास की फिल्म ने दुनिया भर में 1788.06 करोड़ रुपए कमाए थे.