Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 7: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2: द रूल' बॉक्स ऑफिस पर हर रोज एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है. ऐसा लग रहा है कि ये भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की लिस्ट में टॉप पर जगह बनाकर ही दम लेगी. रोजाना बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों कमा रही 'पुष्पा 2: द रूल' ने अब प्रभास की 'कल्कि 2898 एडी' को भी पछाड़ दिया है.

'पुष्पा 2: द रूल' ने पेड प्रीव्यू के साथ पहले दिन 174.95 करोड़ रुपए की शानदार ओपनिंग ली थी. दूसरे दिन फिल्म ने 93.8 करोड़, तीसरे दिन 119.25 करोड़ और चौथे दिन 141.05 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. वहीं पांचवें दिन 'पुष्पा 2: द रूल' का कलेक्शन 64.45 करोड़ और छठे दिन 51.55 करोड़ रुपए रहा. वहीं अब सातवें दिन फिल्म ने अब तक (10 बजे रात तक) 41 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.

'पुष्पा 2: द रूल' का डे-वाइज कलेक्शन

दिन इंडिया नेट कलेक्शन
दिन 0 ₹ 10.65 करोड़
दिन 1  ₹ 164.25 करोड़
दिन 2 ₹ 93.8 करोड़
दिन 3  ₹ 119.25 करोड़
दिन 4  ₹ 141.05 करोड़
दिन 5  ₹ 64.45 करोड़
दिन 6  ₹ 51.55 करोड़
दिन 7 ₹ 41 करोड़
कुल ₹ 686 करोड़

'पुष्पा 2: द रूल' ने 'कल्कि 2898 एडी' को पछाड़ा
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर हफ्ते भर में 'पुष्पा 2: द रूल' ने कुल 686 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इसी के साथ अल्लू अर्जुन की फिल्म ने प्रभास की इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को मात दे दी है. 'कल्कि 2898 एडी' ने भारत में कुल 646.31 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. 'पुष्पा 2: द रूल' ने इस आंकड़े को पार कर लिया है और अब भारत की चौथी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है.

वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ क्लब में 'पुष्पा 2: द रूल' की एंट्री
'पुष्पा 2: द रूल' को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है. वर्ल्डवाइड भी फिल्म जमकर नोट छाप रही है. अल्लू अर्जुन स्टारर ने महज 6 दिन में दुनिया भर में 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.

ये भी पढ़ें: 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान एक और फैन की मौत, थिएटर में मिली लाश