Pushpa 2 Vs Stree 2 BO Collection: पहाड़ जैसा कलेक्शन फिर भी 8वें वीकेंड पर 'स्त्री 2' से पीछे रह गई 'पुष्पा 2', नहीं तोड़ पाई ये रिकॉर्ड
Pushpa 2 Vs Stree 2: पुष्पा 2 ने पहाड़ जैसा कलेक्शन कर लिया है और ये देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी है लेकिन एक मामले में ये 8वें वीकेंड पर स्त्री 2 से पीछे रह गई है.
![Pushpa 2 Vs Stree 2 BO Collection: पहाड़ जैसा कलेक्शन फिर भी 8वें वीकेंड पर 'स्त्री 2' से पीछे रह गई 'पुष्पा 2', नहीं तोड़ पाई ये रिकॉर्ड Pushpa 2 Vs Stree 2 BO Collection Eighth Weekend Pushpa 2 Could not surpass Stree 2 Eighth weekend collection net in India Pushpa 2 Vs Stree 2 BO Collection: पहाड़ जैसा कलेक्शन फिर भी 8वें वीकेंड पर 'स्त्री 2' से पीछे रह गई 'पुष्पा 2', नहीं तोड़ पाई ये रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/28/ef48318c98c6a4ee0ff62c4c6a7473d61738056242480209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pushpa 2 Vs Stree 2 BO Collection Eighth Weekend: ‘पुष्पा 2’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए और कई नए बेंच मार्क भी सेट किए हैं. फिलहाल अल्लू अर्जुन स्टारर से फिल्म घरेलू सर्किट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इस एक्शन थ्रिलर ने हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में हर एक बॉलीवुड को पीछे छोड़ दिया है. फिर भी, यह एक मामले में ब्लॉकबस्टर स्त्री 2 से पीछे रह गई है.
‘पुष्पा 2’ 8वें वीकेंड पर नहीं दे पाई ‘स्त्री 2’ को मात
‘पुष्पा 2’ कई नई रिलीज फिल्मों की भीड़ के बीच भी बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है और अच्छी कमाई भी कर रही है. इसी के साथ बता दें कि ‘पुष्पा 2’ ने अपने आठवें वीकेंड पर सभी भाषाओं में 1.73 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसमें अकेले हिंदी बेल्ट से फिल्म ने 1.06 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं पुष्पा 2 एक मामले में स्त्री 2 से पीछे रह गई है
- दरअसलऑनलाइन रिपोर्ट्स के मुताबिक पुष्पा 2 को 8वें वीकेंड के दौरान बुकमायशो पर 32.68K लोगों ने देखा.
- ये आंकड़े बहुत अच्छे हैं. रिलोडेड वर्जन की वजह से ये फिल्म दर्शकों को अब भी सिनेमाघरों में खींच रही है.
- हालांकि राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर ‘स्त्री 2’ को आठवें वीकेंड में 44.76K दर्शकों ने देखा था.
- इसका मतलब है कि पुष्पा 2 ब्लॉकबस्टर हॉरर-कॉमेडी फिल्म से लगभग 27% कम रही.
- वहीं स्त्री 2 ने अपने आठवें वीकेंड में 3.03 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया, जोकि पुष्पा 2 से लगभग 185% ज्यादा है.
1200 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली पहली फिल्म है ‘पुष्पा 2’
पुष्पा 2 अब 1263.95 करोड़ रुपये की कमाई के साथ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. गौरतलब है कि घरेलू बाजार में 1200 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली ये अकेली फिल्म हैं. वहीं बाहुबली 2: द कन्क्लूजन 1031 करोड़ रुपये की कुल कमाई के साथ लिस्ट में दूसरे नंबर पर है.
ये भी पढ़ें:-ब्रेस्ट साइज से लेकर बॉडी शेमिंग तक, जब इन एक्ट्रेसेस पर किए गए भद्दे कमेंट्स, ट्रोल्स ने कर दी थी सारी हदें पार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)