Pushpa Hindi On OTT: 'पुष्पा' के मेकर्स का बड़ा ऐलान, इस दिन OTT पर हिंदी में रिलीज़ होगी Allu Arjun की ‘पुष्पा पार्ट वन’
Pushpa: The Rise Hindi On OTT: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज़’ (Pushpa: Part One) हिंदी में अब ओटीटी पर रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म पुष्पा अब तक बॉक्स ऑफिस पर करीब 80 करोड़ की कमाई कर चुकी है.
Pushpa: Part One Hindi On OTT: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ((Allu Arjun)) की फिल्म ‘पुष्पा पार्ट वन’ (Pushpa: The Rise) हाल ही में अमेजन प्राइम पर रिलीज की गई है, लेकिन फिल्म को हिंदी नहीं बल्कि तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज़ किया गया था. जिसके बाद हिंदी भाषीय फैन्स काफी उदास थे. अब मेकर्स ने फिल्म ‘पुष्पा: द राइज़’को हिंदी में ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया है.
‘पुष्पा: द राइज़’ को लेकर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना पिछले काफी संमय से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म पुष्पा को साउथ की अलग-अलग भाषाओं में अमेज़न प्राइम पर रिलीज किया जा चुका है. वहीं हिंदी कुछ दर्शकों ने भी समय के साथ समझौता करते हुए फिल्म को इंग्लिश टाइटल के लिए देख लिया है.
'PUSHPA' HINDI ARRIVES ON AMAZON PRIME VIDEO THIS FRIDAY... #PushpaHindi will premiere on Amazon Prime Video this Friday [14 Jan 2022]... The film - starring #AlluArjun and #FahadhFaasil - is directed by #Sukumar. #PushpaOnPrime pic.twitter.com/SUQos2Osgd
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 10, 2022
लेकिन अब मेकर्स अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज़’के हिंदी में 14 जनवरी को प्राइम वीडियो ओटीटी पर रिलीज करने जा रहे हैं. अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 17 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जा चुकी है. पुष्पा हिंदी रिलीज के बाद से अबतक 80.48 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.
वहीं दूसरी ओर अल्लू अर्जुन ने पुष्पा-2 की शूटिंग को लेकर भी बड़ी बातें कही हैं. अल्लू अर्जुन ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि वो 'पुष्पा-2' दो महीने बाद से शुरू करेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने आगे यह भी कहा कि 'पुष्पा-1' से 'पुष्पा-2' के बीच 30-40 दिनों का ब्रेक ले रहे हैं और ये छुट्टी के दिन वो कहीं जाकर बिताना चाहते हैं.