Sonnaali Seygall wedding: 'प्यार का पंचनामा फेम' एक्ट्रेस सोनाली सहगल की पर्सनल लाइफ को लेकर बहुत ही दिलचस्प खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनाली आज यानि 7 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आशीष सजनानी से शादी करेंगी. सोनाली और आशीष पिछले 5-6 सालों से रिलेशनशिप में हैं. हालांकि दोनों कभी खुलकर अपने रिश्ते पर बात नहीं करते.


प्राइवेट सेरेमनी में होगी शादी


हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनाली सहगल जल्द अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने वाली हैं. सोनाली पिछले काफी समय से आशीष को डेट कर रही हैं. आशीष एक बिजनेसमैन हैं, उनके पास कई होटल हैं. लंबे समय तक डेट करने के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने की सोची है. 7 जून, 2023 को दोनों प्राइवेट सेरेमनी में सात फेरे लेंगे.


5 जून को हुई मेहंदी सेरेमनी


सोनाली और आशीष से जुड़े सूत्र ने पोर्टल को बताया कि दोनों दोपहर में शादी करेंगे. शादी में बस करीबी लोग ही शामिल होंगे. सूत्र ने यह भी बताया कि उनका प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो गया है. 5 जून को उनकी मेहंदी सेरेमनी हुई थी. 


 





सीक्रेट रखना चाहती थीं शादी


खबरों के मुताबिक, सोनाली शादी के बाद भी मीडिया से बात नहीं करना चाहतीं और न ही अपने रिलेशनशिप के बारे में किसी को कुछ बताना चाहती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनाली अपनी शादी को सीक्रेट रखना चाहती थीं और अपने फैंस को सरप्राइज देना चाहती थीं. 


इसके पहले भी हिंदुस्तान टाइम्स ने रिपोर्ट किया था कि दोनों किसी को अपनी प्राइवेट लाइफ के बारे में नहीं बताना चाहते. पोर्टल ने एक सूत्र के हवाले से लिखा था- “वो लगभग चार-पांच साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. उन्होंने अपने रिश्ते को छुपा कर रखा है क्योंकि दोनों नहीं चाहते कि उनके अफेयर की चर्चा हो. सोनाली ने हमेशा अपनी पर्सनल जिंदगी को निजी रखने की कोशिश की है और वो चाहती हैं कि उनका ध्यान अपने काम पर रहे. वो एक साथ घूमने के बावजूद सोशल मीडिया पर एक ही फ्रेम में रहने से बचने की कोशिश करते हैं. उनके करीबी दोस्तों को भी यही फरमान मिला है.''


 






सोनाली का फिल्मी करियर


आपको बता दें कि सोनाली ने साल 2011 में ‘प्यार का पंचनामा’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म को लव रंजन ने डायरेक्ट किया था. इसके बाद सोनाली ‘प्यार का पंचनामा 2’ में भी नजर आई थीं. एक्ट्रेस ने ‘वेडिंग पुलाव’ में भी अभिनय किया था. सोनाली कुछ समय पहले सलमान खान के साथ थम्स अप के एड में भी दिखी थीं.


ये भी पढ़ें:


Katrina Kaif हर हफ्ते करती हैं बजट मीटिंग, Vicky Kaushal ने कहा- मैं पॉपकॉर्न लेकर एंजॉय करता हूं