Qala: 'सेट पर हुई मेरी परवरिश', पिता इरफान खान को याद कर बाबिल ने सुनाया ये किस्सा
Irrfan Khan Son: दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान नेटफ्लिक्स फिल्म 'कला' से फिल्मी दुनिया में कदम रख चुके हैं. इस बीच बाबिल ने अपने पिता इरफान को याद कर बड़ी बात कही है.

Babil Khan On Irrfan Khan: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं का जब भी जिक्र किया जाएगा तो उसमें दिवंगत एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) का नाम जरूर शामिल होगा. 2 साल बीत गए हैं इरफान को इस दुनिया को अलविदा कहे हुए, लेकिन अपनी कमाल की अदाकारी और फिल्मों की वजह से उनको आज भी याद किया जाता है. ऐसे में इरफान के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) उनकी फिल्मी दुनिया की विरासत को आगे बढ़ाने की ओर कदम बढ़ा चुके हैं. हाल ही में अपनी इंस्प्रेशन के बारे में बात करते हुए बाबिल ने इरफान को याद किया है.
बाबिल ने पिता से सीखे एक्टिंग के गुण
नेटफ्लिक्स फिल्म 'कला' (Qala) की रिलीज के बाद से बाबिल खान की एक्टिंग की काफी सराहना की जा रही है. हर कोई ये कह रहा है कि पिता इरफान की तरह बाबिल भी एक कमाल के एक्टर साबित होंगे. इस बीच अपने पिता से तुलना किए जाने पर बाबिल ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा है कि- फिलहाल के लिए मेरी उनसे (इरफान खान) से तुलना नहीं की जानी चाहिए. अभी मैं बहुत छोटा और अनुभवहीन हूं. रही बात एक्टिंग की तो मेरी परवरिश फिल्मी सेट पर हुई है.
मैं पिता की फिल्में 'थैंक्यू' और 'तलवार' के सेट पर उनसे मिलने जाता था. इतना ही नहीं फिल्म 'करीब करीब सिंगल' के वक्त में सेट पर कैमरा इंटर्न के रूप में मौजूद था. इस दौरान मैंने उनको करीब से देखा और उनसे बहुत कुछ सीखने की कोशिश की. उन अनुभवों को ही मैंने अपने दिमाग में रखा है.
View this post on Instagram
इस वेब सीरीज में दिखेंगे बाबिल
नेटफ्लिक्स फिल्म 'कला' (Qala) की रिलीज के बाद से हर तरफ बाबिल खान (Babil Khan) की दमदार एक्टिंग की तारीफ की जा रही है. ऐसे में अब फैंस भी बाबिल को और भी कई प्रोजेक्ट में देखना चाह रहे हैं. ऐसे में हम आपको बता दें कि आने वाले समय में इरफान खान (Irrfan Khan) के बड़े बेटे बाबिल खान फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज की दुनिया में अपना दमखम दिखाएंगे. बता दें कि भोपाल गैस त्रासदी पर बनी वेब सीरीज 'द रेलवे मैन' में बाबिल लीड रोल प्ले करते दिखेंगे.
यह भी पढ़ें- जब शूटिंग के दौरान Rajesh Khanna ने मार दी थी अपने को-एक्टर को लात, दोबारा नहीं किया साथ काम, दोस्ती भी टूटी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

