देश और दुनिया में इस समय फैले कोरोना वायरस के चलते ज्यादातर फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया जा रहे हैं. हाल ही में शेमारू मी पर फिल्म स्कॉटलैंड रिलीज की गई है. फिल्म एक क्राइम ड्रामा है जिसे निर्देशक मनीष वात्सल्य ने निर्देशित किया है. फिल्म को इससे पहले कई फेस्टिवल्स में दिखाया जा चुका है, लेकिन अब इसे ऑनलाइन रिलीज किया गया है. ये फिल्म दुनियाभर के अलग-अलग फिल्म फेस्टिवल्स और अवॉर्ड शोज में यह पहले ही 62 इंटरनेशनल अवॉर्ड जीत चुकी है.



कहानी


ये कहानी स्कॉटलैंड के डॉक्टर (ऐडम सैनी) उसकी बेटी (खुश्बू पुरोहित) की है. बेटी का भारत यात्रा के दौरान एक जान-पहचान के शख्स (चेतन पंडित) के बेटे और उसके दोस्त मिलकर रेप कर देते हैं. रेप के बाद फिल्म का प्रोटेगन‌िस्ट उस शख्स के ड्राइवर (दयाशंकर पांडेय) और ईमानदार पुलिसकर्मी (मनीष वात्सल्य) की मदद से बदला लेता है. इस दौरान कहानी को पर्दे पर ऐसे फिल्माया गया है कि कोई भी इसे बीच में छोड़ना नहीं चाहेगा. मनीष अपने डायरेक्‍शन की तरह ही बेहतरीन एक्टिंग करते नज़र आये हैं.



क्यों देखें/क्यों न देखें?


- फिल्म में चेतन पंडित, दयाशंकर पांडेय ने सहज पर एक लयबद्ध तरीके से अपने किरदारों को पर्दे पर उतारा है. जबकि खुश्बू पुरोहित  ने भी अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है. मुख्य भूमिका में डेब्यू करने वाले ऐडम सैनी भी जमे हैं.


- इस फिल्म को लिखा पियूष प्रियांक ने है, जबकि एडिटिंग मंसूर आजमी ने की है. दोनों के काम को पहले ही ऑस्कर में जाने के चलते तरजीह मिल चुकी है.


- फिल्म के इकलौते गाने 'मेरे परवर्दिगार' को लिखा राजीव राना और गाया अरिजीत सिंह ने है. चलते चलते इतना कि अगर आप इन दिनों डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने वाली हर फिल्म का इंतजार कर रहे हैं तो ये फिल्म आपको निराश नहीं करेगी.



- फिल्म में कई इमोशनल सीन डाले गए हैं, वहीं देश की न्यायिक व्यवस्था और भ्रष्टाचार जैसे गंभीर मसलों और देशभर में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को लेकर भी कई सवाल उठाए हैं.


- यदि आप क्राइम ड्राम देखने के शौकीन हैं तो आप ये फिल्म देख सकते हैं. वहीं, अगर आपको सोशल ड्रामा नहीं देखना पसंद करते तो यकीनन ये फिल्म आपके लिए नहीं है.