इरफान खान स्टारर फिल्म अंग्रेजी मीडियम आज रिलीज हो गई है और फिल्म को लेकर फैंस के रिएक्शन भी सामने आने लगे हैं. ये फिल्म पिता और बेटी के खूबसूरत रिश्ते को दर्शाती है साथ ही पढ़ाई के अहमियत को भी दिखाने की कोशिश करती है. फिल्म में राधिका मदान इरफान खान की बेटी के किरदार में नजर आ रही हैं. इसके अलावा फिल्म में कई बड़े स्टार्स दिखाई देंगे जिनमें करीना कपूर खान, डिंपल कपाड़िया शामिल हैं.


फिल्म को लेकर क्रिटिक्स और सेलेब्स सभी की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स सामने आया है. ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्तों या परिवार के साथ इस फिल्म को देखने का मन बना रहे हैं तो देखने जाने से पहले पढ़ें फिल्म का क्विक रिव्यू...




  1. कैंसर के इलाज के बाद इरफान खान पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म में दर्शक एक बार फिर इरफान खान की दमदार एक्टिंग को देख पाएंगे और इसे इंजॉय कर पाएंगे.

  2. इस फिल्म में पिता और बेटी के रिश्ते को बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखाया गया है. पिता और बेटी की इस नोकझोक में कई बेहद खूबसूरत लम्हों को कैमरे में कैद किया गया है.

  3. इरफान खान, पंकज त्रिपाठी, दीपक डोबरियाल और कीकू शारदा जैसे कॉमेडियन्स को एक फिल्म में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.

  4. करीना कपूर खान को पहली बार पुलिसवाले के किरदार में देखना और साथ ही इरफान खान के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखना, फैंस को मिस नहीं करना चाहिए.

  5. ये फिल्म साल 2017 में आई सुपरहिट फिल्म 'हिंदी मीडियम' का सीक्वल है. पिछली फिल्म ने दर्शकों को खूब हंसाया था साथ ही बेहद अहम मैसेज भी दिया था. ऐसे में इस बार ये फिल्म क्या खास लेकर आई है, इसे जानने के लिए फैंस इस फिल्म को देख सकते हैं.


इस फिल्म की रिलीज से पहले सिने प्रेमियों के लिए दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई जिसमें सरकार द्वारा 31 मार्च तक दिल्ली के सभी सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया है. इसकी वजह देश और दिल्ली में फैल रहे कोरोना वायरस को बताया गया है. ऐसे में फिल्म की कमाई पर भी सरकार के इस फैसले का असर पड़ने वाला है.