SIMMBA QUICK REVIEW: रणवीर सिंह की 'सिंबा' आज रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म को समीक्षकों ने बहुत ही पॉजिटिव रिस्पॉंस दिया है. 'सिंबा' रणवीर सिंह की मचअवेटेड फिल्मों में से एक है और उन्होंने इसके प्रमोशन्स में भी कोई कमी नहीं छोड़ी. इस फिल्म में रणवीर और सारा की जोड़ी नज़र आएगी. गुरुवार को  फिल्म के प्रेस शो रखे गए जिसके बाद फिल्म को लेकर क्रिटिक्स के रिएक्शन सामने आए हैं. इसके अलावा फिल्म UAE में भी रिलीज हो चुकी है वहां की मीडिया ने भी रणवीर की फिल्म का गर्मजोशी से स्वागत किया है. अगर आप भी फिल्म देखने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं फिल्म के क्विक रिव्यू..


एबीपी न्यूज़ की जोईता मित्रा सुवर्णा ने को पैसा वसूल बताया है. उन्होंने फिल्म के बारे में लिखा है, ''बोनस किसे पसंद नहीं होता... ऐसे में जब रणवीर सिंह के साथ आपको अजय देवगन की धमाकेदार एंट्री और मारधाड़ देखने को मिले और फिर अंत में बड़े ही स्टाइलिश अंदाज़ में अक्षय कुमार का रोहित शेट्टी की अगली फिल्म का एलान देखने को मिले तो मज़ा तो दुगुना हो ही जाता है.'' पढ़ें SIMBBA MOVIE REVIEW: पैसा वसूल है सिंबा, इंटरटेनमेंट के साथ देती है स्ट्रांग मैसेज


तरण आदर्श ने इस फिल्म को चार स्टार देते हुए लिखा है कि ये फिल्म WINNER है. ये फिल्म आपको इंटरटेन करने के साथ एक पावरफुल मैसेज भी देती है. रोहित शेट्टी की इस फिल्म में रणवीर सिंह भी शानदार हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने वाली है.







Times Now: अपने पहले और क्विक रिव्यू में टाइम्स नाउ ने फिल्म को एंटरटेनिंग बताया है. फिल्म की कहानी पूरी तरह रणवीर सिंह के कंधों पर है और ये एक रोहित शेट्टी टाइफ फिल्म है. रोहिट शेट्टी ने अपनी फिल्मों को लेकर जो बेंच मार्क बनाया हुआ है ये फिल्म भी उसी स्तर को मैच करती नजर आ रही है. फिल्म में सारा अली खान के लिए ऑनस्क्रीन कुछ खास करने के लिए नहीं है लेकिन वो भी अपना किरदार ठीक-ठाक निभा रही हैं. हालांकि उन्होंने अपनी एक्टिंग से ज्यादा प्रभावित नहीं किया है. वहीं, रणवीर सिंह, आशुतोष राणा और सोनू सूद ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है.



Khaleej Times: फिल्म में रणवीर सिंह ने कमाल का काम किया है. फिल्म में रणवीर एक फुल पैकेज की तरह नजर आए हैं. वो जबरदस्त एक्शन , जबरदस्त कॉमेडी और जबरदस्त इमोशनल सींस करते नजर आ रहे हैं. जब फिल्म में उनके जिस रंग की जरूरत होती है वो दर्शकों को उसी अंदाज में नजर आते हैं. साथ ही उनका डांस और कॉमेडी टाइमिंग फिल्म को और मजेदार बना देती है. वहीं, अगर रोहित शेट्टी की बात करें तो वैसे तो ये उनका आजयामाय हुआ स्टाल ऑफ फिल्म मेकिंग है लेकिन फिर भी ऑडियंस को फिल्म में रिपिटेशन नजर नहीं आती.

KRK ने अपने रिव्यू में फिल्म के प्लॉट का भी खुलासा कर दिया है. उन्होंने लिखा है कि ये फिल्म निर्भया गैंगेरप पर आधारित है. ये फिल्म महिलाओं की आवाज उठाती है. रणवीर और सारा ने अच्छा बढ़िया काम किया है. एक्शन भी अच्छा है.




फिल्म के रिव्यू से पहले इसके प्लॉट की बात करें तो ये अजय देवगन की सुपरहिट सीरीज सिंघम का ही एक एक्टेंडेंट वर्जन है. इसमें अजय देवगन अपने हिट किरदार बाजीराव सिंघम में नजर आएगें. हालांकि वो फिल्म में सिर्फ कैमियो करते नजर आ रहे हैं. इसमें रणवीर की जबरदस्त एनर्जी, एक्शन और एक्टिंग स्किल्स देखने को मिलेंगे. अभी तक रणवीर ज्यादातर इंटेंस फिल्मों में नजर आ रहे थे लेकिन इसमें वो पीरियड फिल्मों से जरा अलग नजर आएंगे. फिल्म में रणवीर सिंह के साथ सारा अली खान भी नजर आ रही हैं.