R Madhavan Birthday: साउथ फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड में अपनी अदाकार  का लोहा मनवाने वाले एक्टर आर माधवन आज अपना 53वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. आर माधवन ने अपने अब तक के करियर में तमाम हिट फिल्में दी हैं और दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. फिल्म रहना है तेरे दिल में के मैडी से लेकर थ्री ईडियट्स के फरहान तक आर माधवन ने अपनी एक्टिंग के कई रंग दिखाए हैं. आज एक्टर के बर्थडे पर चलिए जानते हैं उनसे जुड़ी बातें


 एक्टर नहीं आर्मी ऑफिसर बनना चाहते थे माधवन
आर माधवन का असली नाम रंगानाथन माधवन है. उनका जन्म 1 जून 1970 को जमशेदपुर के एक तमिल ब्राह्मण फैमिली में हुआ था और वे बिहार में पले बढ़े. माधवन के पिता एक मिडिल क्लास टाटा स्टील कर्मचारी थे और मां बैंक मैनेजर थीं. माधवन ने जमशेदपुर के इंग्लिश मीडियम स्कूल से एजुकेशन ली. बचपन से ही काफी मेहनती रहे हैं. वे एनसीसी कैडेट थे और उनका सेना में जाने के सपना था. कॉलेज के दिनों के दौरान माधवन महाराष्ट्र के टॉप 7 एनसीसी कैडेंट के रूप में सिलेक्ट हुए थे. जिसके बाद उन्हें महाराष्ट्र सरकार ने इंग्लैंड के टूर पर भेजा था. यहां उन्हें ब्रिटिश सेना, रॉयल नेवी और रॉयल एयर फोर्स में ट्रेनिंग ली थी.


ट्रेनिंग लेने के बाद माधवन ने आर्मी में भर्ती होना चाहते थे लेकिन 6 महीने कम उम्र होने के चलते सेना में उनका सिलेक्शन ना हो पाया और उनका ये सपना अधूरा रह गया.


टीवी के कई शो में नजर आए थे आर माधवन
सेना में भर्ती नहीं हो पाए तो माधवन ने पब्लिक स्पीकिंग और पर्सनालिटी कोर्स के टीचर बन गए. इस बीच उनका एक्टिंग की तरफ रूझान हो गया बड़े पर्दे पर मौका नहीं मिल पा रहा था तो उन्होंने छोटे पर्दे का रुख किया. उन्होंने कई टीवी शो जैसे बनेगी अपनी बात, घर जमाई, सी हॉक्स, ये कहां आ गए जैसे सीरियल में अहम रोल प्ले किया. इसके बाद 1996 में माधवन ने एक एड में काम किया और फिर उन्हें इसी साल पहली बार फिल्म इस रात की सुबह नहीं में एक छोटे से रोल में देखा गया. लेकिन उन्हें इससे पहचान नहीं मिली थी


अलायिपुथे से साउथ इंडस्ट्री में किया डेब्यू
1997 में माधवन को मणिरत्नम ने एक फिल्म का ऑफर दिया और स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया हालांकि बाद में उन्हें रोल के लिए मना कर दिया गया. कहा गया कि वे इस रोल में फिट नहीं होते हैं. हालांकि मणिरत्नम की ही फिल्म ‘अलायिपुथे’ से माधवन ने साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. यहां से उनके फिल्मी करियर की शुरुआत हो गई. इसके बाद माधवन एक और फिल्म ‘डुम्म डुम्म डुम्म’ में नजर आए.


रहना है तेरे दिल में’ से बॉलीवुड मे किया डेब्यू
साल 2001 में आयी फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से माधवन को बॉलीवुड में पहचान मिला. इस फिल्म में उनका ‘मैडी’ का रोल दर्शकों के दिल में उतर गया और वे सुपरस्टार बन गए. इस फिल्म के लिए उन्हें पहला अवार्ड भी मिला. इसके बाद वे फिल्म ‘दिल विल प्यार व्यार’ में नजर आए. आमिर खान की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में भी माधवन ने अहम किरदार निभाया था. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. आमिर खान के साथ ही माधवन ने 2010 में  ‘3 इडियट्स’ की थी. तीन दोस्तों की कहानी पर बेस्ड ये फिल्म भी सुपर-डुपर हिट रही थी.इस फिल्म के लिए माधवन को फिल्मफेयर की तरफ से सपोर्टिंग रोल के लिए नॉमिनेशन भी मिला था.


आर माधवन की कंगना रनौत के साथ 2011 में आई फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ भी हिट रही थी. फिल्म  में माधवन की दमदार एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. 2015 में इस फिल्म के सीक्वल में भी माधवन और कंगना की जोड़ी नजर आई थी और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी.


आर माधवन आज बॉलीवुड ही नहीं साउथ इंडस्ट्री के भी सुपरस्टार हैं. उन्होंने तमाम हिट फिल्मे दी हैं और दोनों इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान भी बना ली है.


ये भी पढ़ें:-Box Office Collection: ‘जोगीरा सारा रा रा’ का छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर निकला दम, 'फास्ट एक्स' 14वें दिन 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल