R Madhavan: हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर कलाकार आर माधवन अपनी दमदार अदाकारी के लिए काफी जाने जाते हैं. जल्द ही आर माधवन अपनी अपकमिंग फिल्म रॉकेट्री-द नांबी इफेक्ट (Rocketry) के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. इस बीच फिल्म रॉकेट्री के प्रमोशन के दौरान आर माधवन (R Madhavan) ने इसरो (ISRO) के मंगल मिशन को लेकर एक ऐसी बात कह दी, जिसकी वजह एक्टर को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है.
मंगल मिशन को लेकर आर माधवन ने किया ऐसा दावा
हाल ही में आर माधवन ने अपनी आने वाली फिल्म रॉकेट्री के प्रमोशन के लिए एक इवेंट में पहुंचे. इस फिल्म में मशहूर भारतीय वैज्ञानिक नंबी नारायण का किरदार निभाने वाले आर माधवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आर माधवन यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो को हिंदू कैलेंडर पंचाग के माध्यम से मॉर्स ऑर्बिटर मिशन के दौरान अंतरिक्ष में रॉकेट लॉन्च करने में काफी मदद मिली थी. आर माधवन के इस बयान के बाद लोग उन्हें सोशल मीडिया पर विज्ञान को पाठ पढ़ा रहे हैं.
आर माधवन हुए ट्रोल
इसरो के प्रमुख मिशन को लेकर आर माधवन (R Madhavan) का यह बयान किसी को रास नहीं आ रहा है. सोशल मीडिया पर लोग आर माधवन की आलोचना करते हुए कह रहे हैं कि विज्ञान को जानना हर किसी के बस की बात नहीं होती है और फिर जब आपको किसी की काम की जानकारी न हो तो उस पर अपना मुंह बंद रखा जाता है. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि भारत के मार्स ऑर्बिटर मिशन पर आर माधवन के दावें बेवकूफी भरे हैं. मालूम हो कि आर माधवन की रॉकेट्री 1 जुलाई को रिलीज होगी.