RHTDM Remake: 'रहना है तेरे दिल में' का रीमेक बनाने को आर माधवन ने बताया बेवकूफी, कही ये बड़ी बात
Rehnaa Hai Terre Dil Mein: आर माधवन इन दिनों अपनी फिल्म रॉकेट्री के प्रमोशन में बिजी हैं. उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म रहना है तेरे दिल में के रीमेक को लेकर बात की.
R Madhavan On Rehnaa Hai Terre Dil Mein: फिल्म रहना है तेरे दिल में (Rehnaa Hai Terre Dil Mein) से एक्टर आर माधवन (R Madhavan) ने बॉलीवुड में कदम रखा था. अपनी पहली ही फिल्म से माधवन बॉलीवुड में छा गए थे. उनकी और दीया मिर्जा (Dia Mirza) की जोड़ी हिट साबित हुई थी. इस फिल्म के बाद से दोनों हर जगह छा गए थे. आज भी ये फिल्म लोगों की फेवरेट लिस्ट में बनी हुई है. रहना है तेरे दिल में के रीमेक की खबरें अक्सर आती रहती हैं. इस पर माधवन ने रिएक्ट किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह फिल्म का रीमेक नहीं बनाना चाहते हैं. माधवन का कहना है कि मेकर्स फिल्म का रीमेक बनाकर ऑडियन्स को सरप्राइज कर सकते हैं.
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में माधवन ने टीम को रहना है तेरे दिल में के रीमेक बनाने की कोशिश करने पर ऑल द बेस्ट कहा. रीमेक पर रिएक्ट करते हुए माधवन ने कहा- मेरा ओपिनियन ये है कि यह बेवकूफी होगी. मैं इसे टच करना नहीं चाहूंगा. अगर मैं प्रोड्यूसर होता तो ऐसा नहीं करता. मैं अपने दिल से उनको शुभकामनाएं देता हूं. मैं आशा करता हूं कि वह लोगों को सरप्राइज करेंगे क्योंकि इस इंडस्ट्री में आप कुछ भी प्रीडिक्ट नहीं कर सकते हैं लेकिन इससे कई लोगों की यादें जुड़ी हुई हैं.
ऑडियन्स के लिए सिर्फ मूवी नहीं है
माधवन ने आगे कहा- ऑडियन्स के लिए ये सिर्फ फिल्म नहीं है, उससे कई ज्यादा है. कई तरीकों से ये एंथम है. ये तो ऐसे कहना होगा कि 15 साल बाद आप 3 इडियट्स का रीमेक बनाना चाहते हैं. मुझे नहीं लगता ये सेंसिबल है. मैं एक बार फिर कहना चाहूंगा ये बहुत ही बहादुरी का फैसला होगा.
वर्कफ्रंट की बात करें तो माधवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म को खुद माधवन ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म से उन्होंने डायरेक्शन में कदम रखा है. ये फिल्म 1 जुलाई को रिलीज होने जा रही है.