R Madhavan Birthday: एक्टर नहीं फौजी बनना चाहते थे आर माधवन, ये थी बड़ी वजह
R Madhavan Birthday: हिंदी और साउथ फिल्म के मशहूर कलाकार आर माधवन एक समय एक्टर बनने की बजाय आर्मी में भर्ती होना चाहते थे.
![R Madhavan Birthday: एक्टर नहीं फौजी बनना चाहते थे आर माधवन, ये थी बड़ी वजह R Madhavan celebrates his 52nd birthday, he want to become army soldiers before actor R Madhavan Birthday: एक्टर नहीं फौजी बनना चाहते थे आर माधवन, ये थी बड़ी वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/01/618d0dd3aa23acc9516785d240afd75a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
R Madhavan Birthday: बॉलीवुड (Bollywood) के सदाबहार अभिनेताओं में से एक आर माधवन (Ranganathan Madhavan) 1 जून यानी आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. हिंदी फिल्मों के साथ-साथ साउथ सिनेमा में अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ने वाले आर माधवन उन चुनिंदा एक्टर में से एक हैं, जो अपनी अदकारी से फैन्स का दिल बड़ी ही आसानी से जीत लेते हैं. इस बीच उनके जन्मदिन स्पेशल के तौर हम आपको बताने जा रहे है, कि एक वक्त ऐसा भी रहा जब आर माधवन (R Madhavan) एक्टर नहीं फौजी बनना चाहते थे.
फौजी बन देश की सेवा करना चाहते थे आर माधवन
ये जानकर हैरानी तो बेशक होगी कि मौजूदा समय में सबसे सफल फिल्म कलाकारों में शुमार आर माधवन भला एक्टर की जगह आर्मी में भर्ती क्यों होना चाहत थे. दरअसल ये बात उस समय की है जब आर माधवन कॉलेज में हुआ करते थे. उस दौरान आर माधवन को फिल्मों में हीरो बनने की जगह रियल लाइफ हीरो यानी आर्मी मैन बनने की ख्वाहिश थी. आर माधवन अपने कॉलेज में एनसीसी कैडेट के सिपाही हुआ करते थे. मजबूत कद काठी के आर माधवन को उस समय में सेना में भर्ती होकर देश के लिए कुछ कर गुजर जाना का जज्बा था. एनसीसी कैडेट का स्टूडेंट होनी की वजह से मजह 22 साल की उम्र में उनका नाम महाराष्ट्र की सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेट्स की सूची में शामिल किया था.
विदेश में ली थी आर्मी की स्पेशल ट्रेनिंग
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब आर माधवन को 22 लोगों की सर्वश्रेष्ठ सूची में चुना गया तो उसके बाद वह इन सब के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने वहां पहुंचकर रॉयस नेवी, रॉयल एयर फोर्स और ब्रिटिश आर्मी के साथ एक फौजी के सारे गुण सीखे. हालांकि ट्रेनिंग के बाद में 6 महीने की अधिक उम्र होने की वजह से उनको इस स्पेशल प्रोग्राम से रिजेक्ट कर दिया गया था. अब ऐसे में अगर आर माधवन सेना ज्वाइन कर लेते तो शायद हिंदी सिनेमा जगत को एक बेहतरीन सुपरस्टार की कमी हमेशा खलती.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)