बॉलीवुड एक्टर आमीर खान के साथ ही आर माधवन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने एक ट्विटर पर एक फिल्म '3 इडियट' के एक मीम्स के साथ अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. फिल्म '3 इंडियट' उनके साथ रहे आमिर खान भी एक दिन पहले कोरोना वायरस संक्रमित हो गए हैं. आमिर के कोरोना संक्रमित होने पर उन्होंने एक और फनी ट्वीट किया है.


आर माधवन ने अपनी फिल्म '3 इडियट' का एक पोस्टर शेयर किया और लिखा,"फरहान ने रैंचो को फॉलो किया और हमारे बाद वायरल ने उसे फॉलो किया लेकिन इस बार कमबख्त ने पकड़ लिया. लेकिन ऑल इज वेल और कोविड भी ठीक हो जाएगा. यही एक जगह है जहां हम चाहते हैं कि राजू ना आए. इतना प्यार देने और फिक्र करने के लिए आप सभी का धन्यवाद. मैं ठीक हो रहा हूं."


यहां देखिए आर माधवन का ट्वीट-





आर माधवन ने बताया कि कैसे वायरस ने रैंचो(आमिर खान) और फरहान(आर माधवन) को पकड़ लिया. उन्होंने ये भी बताया कि वह राजू को इस वायरस की चपेट में नहीं आने देना चाहते. राजकुमार हिरानी की इस फिल्म में बोमन ईरानी ने विलेन वीरू सहस्रबुद्धि(वायरस) का किरदार निभाया था.


आमिर प्रवक्ता ने की एबीपी न्यूज से बात


एबीपी न्यूज़ को आमिर खान के प्रवक्ता ने बताया, ''आमिर खान कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. वो फिलहाल अपने घर में होम-क्वारंटीन में हैं और सभी नियमों का पालन कर रहे हैं और उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है. जो कोई भी शख्स हाल ही में उनके संपर्क में आया हो तो उन्हें भी एहतियात के तौर पर अपना टेस्ट करा लेना चाहिए. आप सभी की चिंताओं और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का शुक्रिया."


ये भी पढ़ें-


Mumbai Saga Box Office collection: दर्शकों को पसंद आई 'मुंबई सागा' की कहानी, पांचवे दिन हुई फिल्म की इतनी कमाई


फिल्म 'पठान' के लिए शाहरुख खान ने ली इतनी मोटी फीस, इस मामले में पीछे हुए अक्षय कुमार और सलमान खान