Dhokha Advance Booking: माधवन की 'धोखा' को रिलीज से पहले मिली शानदार एडवांस बुकिंग, मिलेगी अच्छी ओपनिंग?
Dhokha Advance Booking: 'धोखा: राउंड डी कॉर्नर' एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जो कूकी गुलाटी द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज़ द्वारा निर्मित है. इसमें आर. माधवन, अपारशक्ति खुराना, दर्शन कुमार और खुशाली कुमार हैं.
![Dhokha Advance Booking: माधवन की 'धोखा' को रिलीज से पहले मिली शानदार एडवांस बुकिंग, मिलेगी अच्छी ओपनिंग? R Madhavan Dhokha sells 25000 tickets for opening day, 33 hours prior to first show Dhokha Advance Booking: माधवन की 'धोखा' को रिलीज से पहले मिली शानदार एडवांस बुकिंग, मिलेगी अच्छी ओपनिंग?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/22/9bd1258101a4eef0f380e314bc24e02b1663835626586368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dhokha Advance Booking: 'धोखा: राउंड डी कॉर्नर' एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जो कूकी गुलाटी द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज़ द्वारा निर्मित है. इसमें आर. माधवन, अपारशक्ति खुराना, दर्शन कुमार और खुशाली कुमार हैं. यह फिल्म खुशाली कुमार की पहली फिल्म है. फिल्म ने एक नाटकीय रिलीज का विकल्प चुना है और यह 23 सितंबर को आर बाल्की की 'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' के साथ रिलीज होगी, जिसमें सनी देओल, दुलकर सलमान, पूजा भट्ट और श्रेया धनवंतरी ने अभिनय किया है.
23 सितंबर 2022 को रिलीज होने वाली फिल्में राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के कारण भारी संख्या में आ रही हैं, जहां टिकट केवल 75 रुपए में देखी जा सकती हैं. इस कारण से फिल्मों को अच्छी एडवांस बुकिंग मिल रही है. बुधवार के अंत तक धोखा ने 23 सितंबर के लिए लगभग 25,000 टिकट बेचे हैं और आज शाम के अंत तक, फिल्म 'रक्षा बंधन' और 'शमशेरा' जैसी अन्य फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है.
View this post on Instagram
एडवांस बुकिंग के ट्रैंड को देखते हुए ऐसा माना जा सकता है कि फिल्म को पहले दिन अच्छी ओपनिंग मिल सकती है. इतना ही नहीं अगर फिल्म दर्शकों से जुड़ने में कामयाब रहती है और इसके अच्छे रिव्यू सामने आते हैं को फिल्म शनिवार और रविवार के कलेक्शन में भी कुछ अच्छे नंबर्स हासिल कर सकती है.यहां बता दें कि 'धोखा: राउंड डी कॉर्नर' में आर माधवन, अपारशक्ति खुराना, दर्शन कुमार और खुशाली कुमार हैं.
चुप से मिलेगी टक्कर
23 सितंबर यानी कि कल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली आर बाल्की निर्देशित फिल्म मुख्य रूप से राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के अवसर पर कीमतों में कमी के कारण टिकट बेच रही है, जो इस शुक्रवार को सेलिब्रेट किया जा रहा है. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को टिकट की कीमत 75 रुपये होगी. जुग जुग जीयो (57k), गंगूबाई काठियावाड़ी (56K), शमशेरा (46K) जैसी फिल्मों की शुरुआती टिकटों की बिक्री को पार करते हुए, चुप ने बुधवार शाम तक राष्ट्रीय श्रृंखलाओं में कुल 63,000 से अधिक टिकट बेचे थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)