R Madhavan Buys Apartment: आर माधवन अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. उनकी फिल्मों की कहानी लोगों को बहुत पसंद आती है. कुछ वक्त पहले अभिनेता की फिल्म शैतान रिलीज हुई थी, जिसमें वह नेगेटिव किरदार में नजर आए थे. हाल ही में अभिनेता अपनी फैट टू फिट जर्नी के लिए भी सुर्खियों में बने हुए हैं. इसके अलावा अभिनेता को लेकर खबर यह भी आ रही है कि उन्होंने बीकेसी में एक करोड़ों का अपार्टमेंट भी खरीदा है. जो कि काफी लैविश है. यह अरपार्टमेंट करीब 4,182 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. 


कितने करोड़ का खरीदा अपार्टमेंट
SquareYards.com की मानें तो आर माधवन ने यह अपार्टमेंट 17.5 करोड़ रुपये में खरीदा है. यह प्रॉपर्टी सिग्निया पर्ल में स्थित है, जो एक शानदार बिल्डिंग है, इसमें 4 और 5 बीएचके अपार्टमेंट हैं. इस अपार्टमेंट में इसमें 'वेनिसियन सुइट्स' फीचर है. इसमें अल्ट्रा लग्जरी कमरे हैं. यह प्रोजेक्ट कई प्रीमियम सुविधाएं देता है, जो एक बेहतरीन जीवन शैली को पूरा करता है. स्क्वायर यार्ड्स के अनुसार, 22 जुलाई को इस प्रॉपर्टी पर 1.05 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और 30,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन फीस लगी. 




कहां स्थित है नया अपार्टमेंट
आर माधवन का नया अपार्टमेंट बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में स्थित है. बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) मुंबई के सबसे पॉश जगहों में से एक है, जो कि एक हाई क्लास रेजिडेंशियल लिविंग एरिया है. लग्जीरियस लिविंग ऑप्शन के साथ-साथ बेहतरीन स्ट्रेटेजिक लोकेशन है, जिसकी वैल्यू बहुत हाई है. बता दें कि बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स एक पसंदीदा डेस्टिनेशन में से एक है. 


आर माधवन वर्कफ्रंट
आर. माधवन ने ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की थी. उनके पास इस वक्त पाइपलाइन में कई प्रोजेक्ट्स हैं. वह एस. शशिकांत की पहली फिल्म ‘टेस्ट’ में मुख्य भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें नयनतारा और सिद्धार्थ भी नजर आने वाले हैं.


वह राजेश टचरिवर की चेम्पकरमन पिल्लई की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं. इसके अलावा करण सिंह त्यागी की सी. शंकरन नायर की बायोपिक में सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे और स्वाति सिंहा की साइंस-फिक्शन फिल्म ‘जी’ में दिखाई देंगे.


यह भी पढ़ें: Salman Khan की 10 साल पहले आई वो फिल्म, जिससे भाईजान ने पहली बार बनाया ये रिकॉर्ड, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लिए भी थी खास