R Madhavan ने पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति संग दिए पोज, डिनर की इनसाइड पिक्चर्स शेयर कर लिखा हार्टवार्मिंग नोट
R Madhavan Dinner With Pm Modi: आर माधवन ने पीएम मोदी के साथ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन द्वारा रखे गए डिनर को ज्वाइन किया. जिसकी पिक्चर्स अब सामने आई हैं.
R Madhavan Dinner With Pm Modi: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने डिनर का आयोजन किया था. इसकी कई पिक्चर्स भी सोशल मीडिया पर सामने आईं. इस डिनर का आयोजन Louvre Museum में किया गया था. जिसमें कुछ खास लोग भी शामिल हुए. ये डिनर दोनों देशों के प्रमुख की मुलाकात का एक जरिया था. हालांकि ये शाम तब और यादगार हो गई जब बॉलीवुड एक्टर आर. माधवन भी इसका हिस्सा बन गए. शनिवार को आयोजित हुए इस डिनर की कुछ पिक्चर्स आर माधवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर एक हार्टवार्मिंग नोट लिखा है.
आर माधवन संग पीएम मोदी की इनसाइड पिक्चर्स आईं सामने
आर माधवन ने इस इवेंट की कुछ खास पिक्चर्स अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिनमें वो पीएम मोदी के साथ शानदार बॉन्ड शेयर करते नजर आ रहे हैं. पिक्चर्स में माधवन पीएम मोदी का हाथ थामे नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी पिक्चर में माधवन तीन बार ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुके संगीतकार रिकी केज और इमैनुएल मैक्रॉन के साथ बैठकर पिक्चर क्लिक करवाते दिख रहे हैं. ये इवेंट माधवन के लिए बेहद खास था. इस खास मौके पर उन्होंने ग्रीन पैंट, ब्लैक टाई और ग्रे सूट कैरी किया था.
View this post on Instagram
वीडियो क्लिप की शेयर
पिक्चर्स के साथ ही आर माधवन ने एक वीडियो क्लिप भी शेयर की है जिसमें वो पीएम मोदी, इमैनुएल मैक्रॉन और पूर्व फ्रांसीसी फुटबॉलर मैथ्यू प्लेमिनी के साथ एक सेल्फी क्लिक करवाते दिखाई दे रहे हैं. इसमें सभी के चेहरे पर स्माइल नजर आ रही है. इस वीडियो में एक्टर को इमैनुएल मैक्रॉन के साथ बातचीत करते हुए भी देखा जा सकता है.
पिक्चर्स के साथ लिखा स्पेशल नोट
आर माधवन ने इन पिक्चर्स को शेयर करते हुए एक स्पेशल नोट भी शेयर किया है. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, '14 जुलाई 2023 को पेरिस में बैस्टिल दिवस समारोह के दौरान भारत-फ्रांस संबंधों के साथ-साथ दोनों देशों के लोगों के लिए कुछ बेहतर करने का जुनून दिखा. मैं इस डिनर में काफी सरप्राइज था. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में, इन दोनों महान मित्र देशों के भविष्य के लिए अपने नजरिये का उत्साहपूर्वक वर्णन किया.' इसके सााथ ही उन्होंने पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रॉन को धन्यवाद देते हुए चंद्रयान की सफलता के लिए भी प्रार्थना की.