R Madhavan On Tanu Weds Manu Franchise: साल 2011 में आई कंगना रनौत और आर माधवन की फिल्म 'तनु वेड्स मनु' (Tanu Weds Manu) तो आपको याद ही होगी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी. फिल्म की सफलता को देख दूसरा पार्ट रिलीज किया गया था, जिसे भी दर्शकों का खूब प्यार मिला. हालांकि दर्शकों का मन इस फिल्म से अब तक नहीं भरा, लोगों को इसके तीसरे पार्ट का भी काफी इंतजार है, लेकिन आर माधवन का एक बयान फैंस को निराश कर जाएगा.


दरअसल काफी समय से सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर बज़ बना हुआ है कि फिल्म 'तनु वेड्स मनु' एक बार फिर अपने तीसरे पार्ट (Tanu Weds Manu 3) के साथ लौटेगी. ऐसे में हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आर माधवन से जब इस बारे में पूछा गया कि क्या वह फिर से मनु बनकर स्क्रीन पर दिखेंगे तो इसपर उन्होंने कहा कि ऑरिजनल स्टफ लेकर आना काफी मुश्किल है और लोगों को फिल्म से उम्मीदें होती हैं. एक्टर ने कहा, 'यदि यह अवेंजर्स या सुपरहीरो सीरीज होती तो यह आसान होता, क्योंकि तब आपके पास एक टेम्प्लेट होता है, लेकिन फिल्म तनु वेड्स मनु के साथ यह इम्पॉसिबल है. इस फिल्म को लेकर मुझे जो करना था मैं कर चुका हूं और अब फिर से मनु बनना नहीं चाहता'.


'रहना है तेरे दिल में' की रीमेक पर बोले माधवन
इंटरव्यू में बातचीत के दौरान जब तनु वेड्स मनु को लेकर एक्टर की ओर से निराशाजनक रिस्पॉन्स मिला तो उनसे हिट फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' (Rehna Hai Tere Dil Me Remake) की रीमेक पर सवाल किया गया. हालांकि, इसपर भी कुछ खास उम्मीदें उन्होंने नहीं दीं. उनके मुताबिक, फिल्म की रीमेक बेवकूफाना हैं और वह प्रोड्यूसर के तौर पर इसे टच नहीं करने जा रहे हैं.


फिल्हाल के दिनों की बात करें तो आर माधवन की 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' (Rocketry: The Nambi Effect) हाल ही में रिलीज हुई है. फिल्म में एक्टर अब तक के सबसे अलग किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म में उनका रोल पूर्व साइंटिस्ट और एरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायण का है. इस फिल्म के जरिए माधवन ने निर्देशन की दुनिया में भी डेब्यू किया है. 


यह भी पढ़ें- पति के बिना Mandira Bedi ने कैसे गुजारे 365 दिन? Raj Kaushal की पुण्यतिथि पर एक्ट्रेस ने किया एक खास आयोजन


Alia Bhatt In London: प्रेग्नेंट आलिया भट्ट की ये Unseen तस्वीर हो रही वायरल, ढीले कपड़े और नो मेकअप लुक में आईं नजर