R Madhavan Praised Mission Raniganj: अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती दिखाई दे रही है. फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका है लेकिन 55 करोड़ के लागत से बनी फिल्म अब तक अपने बजट का आधा भी नहीं कमा पाई है. इस बीच साउथ सुपरस्टार आर माधवन ने 'मिशन रानीगंज' को कमाल की फिल्म बता दिया है.
आर माधवन ने अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' देख ली है जिसके बाद उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर फिल्म का रिव्यू भी दिया है. माधवन ने एक पोस्ट करते हुए लिखा- 'कल थिएटर में जाकर यह पिक्चर देखी. क्या कमाल की पिक्चर है यार. हमारे देश में कैसे कैसे हीरो हैं जिसके बारे में हम नहीं जानते हैं. क्या कर रहे हो यारों? ये मौका फिर नहीं मिलेगा. जल्द ही जाइए और देखिए ये फिल्म थिएटरों में. फिर बाद में न बोलें कि नहीं बोला.'
अक्षय कुमार ने कहा 'थैंक्यू'
आर माधवन का पोस्ट देखकर अक्षय कुमार ने भी उनका शुक्रिया अदा किया है. अक्षय ने उनकी पोस्ट का रिप्लाई करते हुए लिखा- 'थैंक्यू सो मच मैडी, फ़िल्म की तारीफ और इतने प्यार के लिए शुक्रिया.' बता दें कि 'मिशन रानीगंज' ने खनन इंजीनियर जसवन्त सिंह गिल की कहानी है जिन्होंने बाढ़ग्रस्त कोयला खदान में फंसे 65 खनिकों को बचाने के लिए एक चुनौतीपूर्ण बचाव मिशन को अंजाम दिया था.
बॉक्स ऑफिस पर ऐसा है फिल्म का हाल
'मिशन रानीगंज' में अक्षय कुमार ने ही जसवन्त सिंह गिल का किरदार निभाया है. वहीं उनके साथ परिणीति चोपड़ा लीड एक्ट्रेस के रोल में दिखाई दी हैं. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो 'मिशन रानीगंज' अपनी रिलीज के आठवें दिन यानी शुक्रवार को 4 करोड़ कमा सकती है. जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 22.25 करोड़ रुपए हो जाएगा.