Oscar 2023: आर माधवन की 'रॉकेट्री' हुई ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट, इन फिल्मों के साथ रेस में हुई शामिल
Rocketry The Nambi Effect: एक्टर आर माधवन की सुपरहिट फिल्म रॉकेट्री- द नांबी इफेक्ट ऑस्कर 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट हो गई है. इसकी जानकारी आर माधवन ने सोशल मीडिया पर दी है.
R Madhavan Rocketry In Oscar 2023: आने वाले ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscar 2023) समारोह पर हर किसी की नजर बनी हुई है. क्योंकि इस बार ऑस्कर में भारतीय सिनेमा की तूती बोलती दिख सकती है. इस बीच अब खबर आ रही है कि सुपरस्टार आर माधवन (R Madhavan) की सुपरहिट फिल्म रॉकेट्री- द नांबी इफेक्ट (Rocketry The Nambi Effect) भी ऑस्कर 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट की गई है. इस मामले की जानकारी खुद आर माधवन ने सोशल मीडिया पर दी है. ऐसे में रॉकेट्री (Rocketry) फिल्म और आर माधवन के लिए ये बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.
ऑस्कर की रेस में 'रॉकेट्री- द नांबी इफेक्ट '
मंगलवार को भारतीय सिनेमा की कई फिल्मों को ऑस्कर 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया. जिनमें बॉलीवुड सुपरस्टार आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स और साउथ सिनेमा के सुपरस्टार ऋषब शेट्टी की कांतारा' के ऑस्कर के लिए क्वालीफाई की जानकारी दी गई. ऐसे में अब इस लिस्ट में सुपरस्टार आर माधवन की पिछले साल की शानदार फिल्म रॉकेट्री- द नांबी इफेक्ट का नाम भी शामिल हो गया है. जो ऑस्कर 2023 में भारतीय फिल्मों की रेस में शामिल रहेगी. आर माधवन ने अपनी फिल्म के ऑस्कर शॉर्टलिस्ट किए जाने की जानकारी ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर दी है. साथ ही आर माधवन ने कैप्शन में लिखा है कि- भगवान की कृपा और फिंगर क्रॉस्ड.
View this post on Instagram
'रॉकेट्री' को मिली शानदार कामयाबी
सिनेमाघरों और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने का बाद आर माधवन (R Madhavan) की रॉकेट्री (Rocketry) को अब शानदार कामयाबी मिली है. भारतीय वैज्ञानिक नांबी नारायण की बायोपिक रॉकेट्री द-नांबी इफेक्ट (Rocketry The Nambi Effect) की सभी ने काफी सराहना की. ऐसे में अब देखना ये होगा कि 24 जनवरी के बाद इस फिल्म का ऑस्कर (Oscar 2023) सफर आगे जाता है या नहीं. इससे पहले फिल्म 'आरआरआर' और 'छेल्लो शो' पहले ही ऑस्कर के लिए इंडिया की एंट्री फिल्मों में शामिल हो चुकी हैं.
यह भी पढ़ें- इस्लाम को लेकर ये ख्याल रखती हैं उर्फी जावेद, खबर पढ़कर आहत हो सकती हैं आपकी भावनाएं!