R Madhvan On  Jacqueline fernandez : तिहाड़ जेल में बंद आरोपी सुकेश चंद्रशेखरन (Suresh Chandrashekhar) द्वारा 215 करोड़ रुपये की उगाही और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जैकलीन‌ फर्नांडीस (Jacqueline fernandez) पर ईडी द्वारा दायर की गयी चार्जशीट को लेकर जब अभिनेता आर. माधवन (R. Madhavan) से सवाल पूछा गया तो उन्होंने बेहद संक्षिप्त सा जवाब दिया.


आर. माधवन से पूछा गया था कि, 215 करोड़‌ के घोटाले‌ में अभिनेत्री जैकलीन‌ फर्नांडीस का नाम सामने आया है, तो क्या ऐसे में आपको लगता है कि इससे फ़िल्म इंडस्ट्री की छवि खराब हो रही है? इस सवाल के जवाब में आर माधवन ने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि वो (जैकलीन) जल्द ही मुसीबत से बाहर आ जाएंगी. मुझे नहीं लगता है कि इससे इंडस्ट्री की छवि खराब हो रही है. सच्चाई ये है कि हमारी फिल्म बिरादरी में टैक्स से जुड़ी छापेमारी कम ही होती है. यहां सब पूरी ईमानदारी के साथ काम करते हैं. मुझे नहीं लगता है कि इससे फिल्म‌ इंडस्ट्री पर कोई प्रभाव पड़ेगा. अधिक टैक्स चुकानेवालों में इस इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं." 


आपको बता दें कि आर. माधवन ने ये सब अपनी आगामी फिल्म 'धोखा :  राउंड द कॉर्नर' (Dhokha Round The Corner) के टीज़र लॉन्च के मौके पर कही, जिसमें वो एक अहम रोल में नजर आएंगे. इससे पहले, ईडी द्वारा मनी लॉन्ड्री मामले में जैकलीन के खिलाफ दायर की गयी सप्लिमेंट्री चार्जशीट के बाद अभिनेत्री ने इंस्टा पोस्ट में अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए लिखा -  डियर मी, मैं हर एक अच्छी चीज डिसर्व करती हूं. मैं ताकतवर हूं,‌ मैं खुद को स्वीकार करती हूं. सब ठीक हो जाएगा. मैं दृढ़निश्चयी हूं. मैं अपने सारे लक्ष्यों और सपनों को साकार कर लूंगी. मैं कर सकती हूं."


बहरहाल, 'धोखा: राउंड द कॉर्नर' फिल्म में आर. माधवन के अलावा 'द कश्मीर फाइल्स' फेम अपारशक्ति खुराना, ख़ुशाली कुमार मुख्य भूमिकाओं में हैं और फिल्म का निर्देशन कुकी गुलाटी और इसे प्रोड्यूस टी सीरीज़ ने‌ किया है. यह फ़िल्म 23 सितंबर, 2022 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.


हाल ही आर. माधवन ने साइंटिस्ट नम्बी नारायणन ‌के रोल‌ फिल्म 'रॉकेट्री' में लीड रोल निभाया था. फिल्म‌ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार भी किया था, लेकिन‌ जब आर. माधवन से 'लाल सिंह चड्ढा' की नाकामी‌ के बारे में भी सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को बनाने के पीछे का उद्देश्य अच्छा था और फिल्म को बनाने में काफी मेहनत भी लगी है मगर आज के दर्शक वर्ल्ड सिनेमा देखते हैं और अपने सिनेमा को जज करने के लिए उसका इस्तेमाल करते हैं." 


उन्होंने‌ आगे कहा, "अगर हमें पता होता कि लाल सिंह चड्ढा क्यों नहीं चली है तो हम सब हिट फिल्में बना रहे होते. कोई भी यह सोचकर फिल्म नहीं बनाता है कि वो एक गलत फिल्म बना रहा है." आर. माधवन से जब पूछा गया कि हाल ही में बॉलीवुड फिल्मों को‌ बॉयकॉट करने का चलन काफी बढ़ गया है और इसकी वजह क्या हो सकती है तो आर. माधवन ने इस सवाल के जवाब देने‌ की बजाय इसे पूरी तरह से टाल‌ दिया.


आर. माधवन ने फिल्म 'धोखा: राउंड द कॉर्नर' को लेकर कहा, "मैं नम्बी नारायणन बनकर काफी थक गया था. मैं छह साल तक इस किरदार को जीता रहा. ऐसे में एक ही प्रोजेक्ट को डायरेक्ट करने, उसी फिल्म में एक्टिंग करने और उसी फिल्म को प्रोड्यूस करने‌ के बाद मैं फिर से सिर्फ़ एक्टिंग करना चाहता था."