एथलीट मीराबाई चानू हाल में टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर भारत लौटी हैं. भारत पहुंचते ही उनका जोरदार स्वागत हुआ. अपने स्वागत को देख वह काफी खुश और भावुक हुईं. लेकिन जब वह अपने घर पहुंची तो उनकी हालत देखकर आर माधवन काफी निराश हुए.
मीराबाई चानू अपने घर में फर्श पर बैठकर खाना खाते हुए दिखाई दीं, ये देखकर वो हैरान हो गए. मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीता है. दरअसल, ट्वटिर पर एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें मीराबाई चानू अपने परिवार के साथ फर्श पर बैठकर चावल-करी खा रही हैं.
आर माधवन हुए हैरान
खाना खाते वक्त वह फोटो के कैमरे की तरफ देख रही हैं. इस तस्वीर को देखकर ही आर माधवन हैरान हो गए. इस तस्वीर को रिट्वीट करते हुए आर माधवन ने लिखा,"ये सच नहीं हो सकता है. मेरे पास कुछ भी बोलने के लिए शब्द नहीं है." इस वायरल तस्वीर के बाद मीराबाई ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में भी वह फर्श पर बैठकर खाना खाते हुए नजर आ रही हैं.
दो साल बाद खाया घर का खाना
मीराबाई चानू ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा,"दो साल बाद घर का खाना पर जब ये स्माइल आती है." इस तस्वीर में देख सकते हैं कि मीराबाई चानू ने एक बड़ी सी प्लेट में चावल ले रखा है और एक दूसरी थाली में सब्जियां और करी रखी हुई है.
जीत के बाद परिवार के साथ वक्त बिता रही हैं मीरा
जीत के बाद भारत लौटने पर मीराबाई ने कहा था कि सबसे पहले वह कुछ पिज्जा खाना चाहती हैं. तब से, पिज्जा चेन डोमिनोज ने उन्हें लाइफ टाइम फ्री में पिज्जा देने का वादा किया है, जबकि मल्टीप्लेक्स चेन 'आईनॉक्स' ने बुधवार को कहा कि उन्हें कभी भी मूवी टिकट के लिए पैसा नहीं देना पड़ेगा. वह मंगलवार को अपने होमटाउन इंफाल लौटीं और अब अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं.
ये भी पढ़ें-