R Madhavan Film Rocketry: The Nambi Effect: साउथ और बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आर माधवन (R Madhavan)  की मचअवेटेड फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट (Rocketry: The Nambi Effect) खूब चर्चा में है. फिल्म रिलीज से पहले ही देश से लेकर विदेशों में धमाल मचा रही है. हाल ही में 75वें कान फिल्म फेस्टिवल (75th Cannes Film Festival)  में आर माधवन की इस फिल्म का प्रीमियर किया गया था, जिसमें सभी ने इसे स्टैंडिग ओवेशन दिया. इसके बाद फिल्म का ट्रेलर दुनिया के सबसे बड़े बिलबोर्ड टाइम्स स्कावर (Times Square)  पर दिखाया गया था.


अब फिल्म का एक और नया पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें माधवन का लुक वाकई धमाकेदार है. बता दें कि रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट 1 जुलाई 2022 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. आर माधवन ने इंस्टाग्राम पर रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट का नया पोस्टर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘एक महान वैज्ञानिक, एक सच्चे देशभक्त की कहानी, जो पलक झपकते ही खलनायक में बदल गया.’






बता दें कि आर माधवन की ये फिल्म इसरो के वैज्ञानिक नांबी नारायण (Scientist Nambi Narayan) पर आधारित है. फिल्म में माधवन नांबी नारायण की भूमिका में दिखाई देंगे. फिल्म में नांबी नारायण के 27 से 70 साल तक के सफर को दिखाया जाएगा. आर माधवन के साथ ही फिल्म में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और सूर्या (Surya) भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. इसके साथ ही इसमें फीलिस लोगान, विंसेंट रियोटा और रॉन डोनाची कुछ विदेशी स्टार्स भी नजर आएंगे.


रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट 1 जुलाई हिंदी, अंग्रेजी, तमिल.तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम 6 भाषाओं में रिलीज होगी. भारत के साथ ही इसे दुनियाभर में भी रिलीज किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- R Madhavan and Sarita Anniversary: मैरिज एनिवर्सरी पर आर माधवन ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, पत्नी सरिता बिरजे के लिए जाहिर किया प्यार


Swati Sathish Surgery: कन्नड़ एक्ट्रेस स्वाति सतीश को सर्जरी कराना पड़ा भारी, गलत सर्जरी से बिगड़ गया पूरा चेहरा