R Madhavan के बेटे ने तोड़ा स्वीमिंग में नेशनल रिकॉर्ड, एक बार फिर पिता का नाम किया रोशन
R Madhavan: आर माधवन के बेटे ने स्वीमिंग में एक और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. उन्होंने स्वीमिंग में नेशनल जूनियर रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
![R Madhavan के बेटे ने तोड़ा स्वीमिंग में नेशनल रिकॉर्ड, एक बार फिर पिता का नाम किया रोशन R Madhavan son Vedaant breaks national junior swimming record actor shares the video and cheers him R Madhavan के बेटे ने तोड़ा स्वीमिंग में नेशनल रिकॉर्ड, एक बार फिर पिता का नाम किया रोशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/18/9f8d6d5deb42b512b42a82335604bfdc1658114145_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
R Madhavan Son Break Record: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ज्यादातर सेलेब्स के बच्चे अपने पेरेंट्स के नक्शे कदम पर चलकर स्टार बनने की सोचते हैं. वह एक्टर या एक्ट्रेस बनना चाहते हैं. कई स्टारकिड इंडस्ट्री में कदम भी रख चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ आर माधवन (R Madhavan) के बेटे ने इंडस्ट्री से दूरी बनाई हुई है. वह स्वीमिंग में अपना करियर बना रहे हैं और अपने पिता का नाम खूब रोशन कर रहे हैं. आर माधवन के बेटे वेदांत ने स्वीमिंग में नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा है. जिसके बाद माधवन ने सोशल मीडिया पर बेटे को बधाई दी है.
वेदांत ने नेशनल जूनियर रिकॉर्ड 1500 मीटर फ्रीस्टाइल का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. माधवन ने बेटे की इस उपलब्धि के बारे में सोशल मीडिया पर फैंस को बताया है. वह बेटे की इस उपलब्धि से बहुत खुश हैं.
Never say never . 🙏🙏🙏❤️❤️🤗🤗 National Junior Record for 1500m freestyle broken. ❤️❤️🙏🙏@VedaantMadhavan pic.twitter.com/Vx6R2PDfwc
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) July 17, 2022
वेदांत ने तोड़ा रिकॉर्ड
माधवन ने बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा- 'कभी भी ना मत कहिए. 1500 मी. फ्रीस्टाइल नेशनल जूनियर रिकॉर्ड तोड़ा.' माधवन ने अपने बेटे को भी इस ट्वीट में टैग किया है. वीडियो में वेदांत स्वीमिंग करते नजर आ रहे हैं. कमेंटेटर कहते हैं- 16 मिनट हो चुके हैं. उन्हंने अद्वैत पेज का 780 मी. रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
फैंस ने दी शुभकामनाएं
माधवन के पोस्ट पर फैंस वेदांत को बधाई दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा- 'वेदांत को बधाई. फैमिली के लिए सेलिब्रेशन का मौका.' वही दूसरे फैन ने लिखा-'उम्मीद है आपके जैसे और पैरेंट्स मिले'
पहले भी जीत चुके हैं मेडल
ये पहली बार नहीं है कि वेदांत ने कोई मेडल जीता है. वह पहले भी कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. अप्रैल के महीने में भी एक प्रतियोगिता में वेदांत ने गोल्ड मेडल जीता था. जिसकी जानकारी माधवन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी थी. उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो माधवन की हाल ही में फिलम रॉकेट्री रिलीज हुई है. इस फिल्म में वह वैज्ञानिक नांबी नारायण के किरदार में नजर आए हैं.
ये भी पढ़ें: Lalit Modi ने Ranveer Singh से इस चीज के लिए मांगी माफी, जानिए क्या है पूरा माजरा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)