Rocketry Box Office Collection: मशहूर फिल्म कलाकार आर माधवन (R Madhavan) की मोस्ट अवेडेट फिल्म रॉकेट्री-द नंबी इफेक्ट्स को शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया है. जिसके तहत रॉकेट्री के पहले दिन (Rocketry 1st Day Collection) की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ गया है. आलम यह है कि ओपनिंग डे पर रॉकेट्री कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. जिसकी बदौलत आर माधवन की इस फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन काफी कम रहा है. 


ओपनिंग डे पर रॉकेट्री ने किया इतना बिजनेस


भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायण के जीवन पर आधारित इस फिल्म का डायरेक्शन खुद आर माधवन ने किया है. दर्शकों को फिल्म रॉकेट्री से काफी उम्मीदें थीं. लेकिन यह फिल्म उनकी उम्मीदों पर खरी उतरती नजर नहीं आ रही है. जिसके कारण आर माधवन की इस फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन बहुत कम रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रॉकेट्री- द नंबी इफेक्ट्स ने अपनी रिलीज के दिन मजह 75 लाख रुपए की कमाई की है. जोकि आर माधवन के स्टारर के हिसाब से बेहद कम है. हालांकि ट्रेड एनालिस्टों ने इस फिल्म में आर माधवन की अदाकारी को काफी सराहा है. 


कान्स में मिला था अच्छा रिस्पॉन्स 


दअरसल कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes 2022) में आर माधवन की रॉकेट्री के प्रीमियर में रखा गया था. जिसे देखने के बाद जूरी समेत तमाम लोगों ने इस फिल्म की काफी प्रशंसा की थी. लेकिन बड़े पर्दे पर फिलहाल रॉकेट्री कुछ खास असर नहीं दिखा पाई है. हालांकि ऐसी पूरी उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों में आर माधवन (R Madhavan) की यह फिल्म अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Rocketry Box Office Collection) करेगी. 


Sushmita Sen के पिता से जज ने किया था सवाल- 'क्या उन्हें डर है उनकी बेटी नहीं करेगी शादी?', जानें क्या है पूरा मामला


Entertainment News Live: Liger से विजय देवरकोंडा का शॉकिंग पोस्टर आया सामने, रामचरण के साथ फिल्म 'आरसी15' में दिखेंगी कियारा आडवानी