सरिता माधवन ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा 'पत्नी हमेशा सही होती है', पति आर माधवन ने दिया मजेदार जवाब
हाल ही में बॉलीवुड एक्टर आर माधवन पत्नी सरिता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जिसपर आर माधवन ने उन्हें ट्रोल कर दिया. सोशल मीडिया पर उनका रिएक्शन वायरल हो रहा है.
![सरिता माधवन ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा 'पत्नी हमेशा सही होती है', पति आर माधवन ने दिया मजेदार जवाब R Madhavan wife wrote on Instagram Wife is always right he gave a funny answer सरिता माधवन ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा 'पत्नी हमेशा सही होती है', पति आर माधवन ने दिया मजेदार जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/20/02c0cd13713e1d0184ae9da2749af4c8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्टर आर माधवन अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उनकी पत्नी सरिता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जिसपर आर माधवन ने उन्हें ट्रोल कर दिया. सोशल मीडिया पर उनका रिएक्शन वायरल हो रहा है.
दरअसल, हाल ही में सरिता माधवन ने इंस्टाग्राम पर अपनी और आर माधवन की एक रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "शादी तब होती है, जब एक व्यक्ति हमेशा सही होता है और दूसरा व्यक्ति पति." इस पोस्ट का जवाब देते हुए माधवन ने कहा, 'मैं पूरी तरह से सहमत हूं.. भले ही आप उसके दाईं ओर हों."
इस तस्वीर में आर माधवन और सरिता एक जहाज पर बैठे हुए हैं और उनके चारों तरफ समुद्र है. सरिता ने चेकर्ड रेड और ब्लैक पैंट के साथ ब्लैक टॉप पहना था, वहीं माधवन गहरे नीले रंग की टी-शर्ट में नजर आए.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
साल 1999 में हुई थी कपल की शादी
गौरतलब है कि आर माधवन और सरिता माधवन ने साल 1999 में शादी की थी. साल 2005 में बेटे वेदांत का जन्म हुआ था. माधवन जल्द ही नेटफ्लिक्स पर एक वेब सीरीज 'डिकप्लड' में नजर आने वाले हैं. पिछले महीने उन्होंने बताया था कि इस सीरीज की शूटिंग पूरी हो गई है.
इस सीरीज में माधवन एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं, जो लेखक है और जिसकी शादी टूट चुकी है. आर माधवन को फिल्म '3 इडियट्स' में अपनी एक्टिंग के लिए भी जाना जाता है. इस फिल्म में उन्होंने फरहान का रोल प्ले किया था.
ये भी पढ़ें :-
Virat Kohli ने शेयर की Anushka Sharma के साथ लंच डेट की फोटो, नहीं दिखाई दी बेटी Vamika
In Pics: अनुष्का शर्मा लंदन में कर रही हैं खूब मस्ती, शेयर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)