नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और एक्ट्रेस कृति सैनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘राब्ता’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. भारत में 1820 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई ‘राब्ता’ ने दो दिनों में 10 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म समीक्षकों ने ‘राब्ता’ को मिली जुली प्रतिक्रियाएं दी हैं.


फिल्म की कमाई का ये आंकड़ा ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए शेयर किया है.





इस फिल्म का निर्देशन दिनेश विजान ने किया है. दिनेश इससे पहले सुपरहिट फिल्म ‘लव आज कल’ और बदलापुर जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं.


एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी के बाद से सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के टॉप एक्टरों में शुमार किए जाने लगे हैं. वहीं दूसरी ओर फिल्म की एक्ट्रेस कृति सैनन शाहरुख और काजोल जैसे बड़े सितारों के साथ काम कर दर्शकों के दिल में ठीक-ठाक जगह बनाने में कामयाब हो चुकी हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में ये फिल्म बड़े परदे पर क्या कमाल दिखाती है ये देखना काफी दिलचस्प होगा.


यहां पढ़ें- ‘राब्ता’ मूवी रिव्यू: अगर फिल्म देखने जा रहे हैं तो यह रिव्यू जरूर पढ़ें


रिलीज के शुरूआती दो दिन की कमाई के आंकड़े को देखने के बाद तो ऐसा लग रहा है कि ‘राब्ता’ दर्शकों को उम्मीद के मुताबिक सिनेमाघरों में खींचने में कामयाब नहीं हो पाई है. मेकर्स को उम्मीद है कि आज रविवार की छुट्टी का फायदा इस फिल्म को मिलेगा और फिल्म वीकेंड पर अच्छी कमाई कर पाएगी.