Raabta Movie Reviews: अभिनेता सुशांत सिंह और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'राब्ता' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में राजकुमार राव और जिम सर्भ भी मुख्य भूमिकाओं में है. फिल्म में राजकुमार राव 324 साल के वृद्ध का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन दिनेश विजान ने किया है. यह फिल्म पुनर्जन्म पर आधारित है. पिछले महीने सुशांत सिंह राजपूत और कृति सनन की फिल्म 'राब्ता' का ट्रेलर ल़ॉन्च होते ही इसपर सुपरहिट तेलुगू फिल्म 'मगधीरा' के एक हिस्से की नकल करने का आरोप लगा था. जल्द ही 'मगधीरा' के मेकर्स ने हैदराबाद के एक में कोर्ट में 24 मई को 'राब्ता' के खिलाफ कॉपीराइट के उल्लंघन का केस दाखिल किया था. मगर 'राब्ता' के एक रिलीज के एक दिन पहले, गुरुवार की सुबह दोनों पक्षों में आउट ऑफ कोर्ट सेटलमेंट हो गया और अब 'राब्ता' अपने तयशुदा शेड्यूल के मुताबिक आज रिलीज हो गई.
अब आपको बताते हैं कि ये फिल्म कैसी है, इस फिल्म को देश के जाने माने समीक्षकों ने कैसा बताया है और कितनी रेटिंग दी है-
- जाने-माने फिल्म समीक्षक अजय ब्रह्मात्मज ने इस फिल्म को 2.5 स्टार देते हुए दैनिक जागरण में लिखा है, 'दिनेश विजन की ‘राब्ता’ के साथ सबसे बड़ी दिक्क्त हिंदी फिल्मों का वाजिब-गैरवाजिब असर है. फिल्मों के दृश्यों, संवादों और प्रसंगों में हिंदी फिल्मों के आजमाए सूत्र दोहराए गए हैं. फिल्म के अंत में ‘करण अर्जुन’ का रेफरेंस उसकी अति है. कहीं न कहीं यह करण जौहर स्कूल का गलत प्रभाव है. उनकी फिल्मों में दक्षता के साथ इस्तेमाल होने पर भी वह खटकता है. ‘राब्ता’ में अनेक हिस्सों में फिल्मी रेफरेंस चिपका दिए गए हैं. फिल्म की दूसरी बड़ी दिक्कत पिछले जन्म की दुनिया है.' उन्होंने आगे लिखा है, 'राजकुमार राव अपने संवादों में बार-बार इश्क के लिए ‘आग का दरिया’ की मिसाल देते हैं, लगता है मिर्जा गालिब ने उनसे उधार लेकर ही कहा होगा... ये इश्क़ नहीं आसाँ इतना ही समझ लीजे इक आग का दरिया है और डूब के जाना है. दीपिका पादुकोण के दीवाने इस फिल्म में उनके डांस आयटम के लिए जा सकते हैं। उन्हें मादक रूप और सेक्सी स्टेप्स दिए गए हैं.'
- जाने-माने फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने इस फिल्म को वाहियात बताया है. तरन ने अपने वन वर्ड रिव्यू में ट्विटर पर लिखा है कि इस फिल्म की जितनी खराब कहानी है उतनी ही खराब एक्टिंग है और डायरेक्शन भी है. तरन ने इस फिल्म के टेरिबल बताया है.
Raabta Movie Reviews: तरन आदर्श ने इस फिल्म को बहुत ही खराब बताया है. - एनडीटीवी खबर की वेबसाइट ने इस फिल्म को तीन स्टार देते हुए लिखा है, 'फिल्म की पहली कमी हैं कि इसकी कहानी में कोई नयापन नहीं है. इंटरवेल से पहले की फिल्म खालिस मोमेंट्स के जरिए आगे बढ़ती है और इंटरवेल के बाद जो कहानी है उसकी पृष्ठभूमि आपको उतनी सच्ची नहीं लगती. फिल्म के पहले हिस्से में किरदारों के और उनकी लव स्टोरी के साथ जो जुड़ाव आप महसूस करते हैं वो उनकी पिछले जन्म की इश्क की कहानी से नहीं हो पाता जबकि उसमें ये ज्यादा जरूरी था, क्योंकि इसी अटूट प्यार के लिए वो दोबारा दुनिया में आए. मध्यांतर के बाद फिल्म थोड़ी सी खिंचती हुई सी लगती है. जिम सरभ का अभिनयथोड़ा फीका लगा वो हिंदी के डायलॉग्ज के साथ संघर्ष करते नजर आते हैं.
Raabta Movie Reviews: बॉलीवुड भास्कर ने लिखा है कि फिल्म के डायलॉग कन्फ्यूज करने वाले हैं. - बॉलीवुड भास्कर ने इस फिल्म को तीन स्टार देते हुए लिखा है, 'फ्लैशबैक में लोगों के बोले जाने वाले डायलॉग्स काफी कन्फ्यूज करने वाले हैं जिनपर और भी ज्यादा काम किए जाने की जरूरत थी. साथ ही किरदारों को काफी बेस्ट स्टाइल का ट्रीटमेंट दिया गया है, जिसे और बेहतर किया जाना चाहिए था.
- अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस फिल्म को 2.5 स्टार देते हुए लिखा है कि ये फिल्म टेक्निकली अच्छी है लेकिन एक लव स्टोरी को दर्शाने के लिए जिस तरह के पैशन की जरूरत होती है वो इस फिल्म में नहीं है.