Guess Who: बॉलीवुड के इतिहास में कई ऐसी हसीनाएं हुई है जिन्होंने करियर के शुरुआती दिनों में लोकप्रियता हासिल की और बड़े एक्टर्स संग भी काम किया. हालांकि बढ़ते समय के साथ वे हसीनाएं बॉलीवुड के लिए गुमनाम बनकर रह गईं. आज हम भी आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं.


इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में हिट फिल्म से डेब्यू किया था. गोविंदा जैसे सुपरस्टार संग काम किया और बड़े पर्दे पर अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार की बहन का किरदार भी निभाया. लेकिन आज ये एक्ट्रेस गुमनामी का जीवन जी रही हैं. उन्होंने 6 फिल्मों में कम किया. लेकिन वे अकेले दम पर किसी फिल्म को हिट नहीं करा पाई. 


1993 में किया था एक्टिंग डेब्यू






जिस एक्ट्रेस की हम आपसे बात कर रहे हैं उनका नाम है रागेश्वरी लूंबा. जिन्हें ज्यादातर रागेश्वरी के नाम से जाना जाता है. रागेश्वरी का जन्म 25 जुलाई 1977 को मुंबई में हुआ था. हाल ही में 47 साल की हुईं रागेश्वरी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आंखें' से की थी. साल 1993 की इस फिल्म में उन्होंने गोविंदा के अपोजिट काम किया था. रागेश्वरी का डेब्यू हिट रहा था. फिल्म का हिस्सा चंकी पांडे, शिल्पा शिरोड़कर, रितु शिवपुरी और कादर खान जैसे सितारे भी थे. 


फिर निभाया अक्षय कुमार की बहन का किरदार


हिट डेब्यू के बाद रागेश्वरी को बड़े पर्दे पर फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' में अक्षय कुमार की बहन का किरदार निभाने का मौका मिला. इस फिल्म में अक्षय और रागेश्वरी के अलावा सैफ अली खान, शिल्पा शेट्टी और कादर खान जैसे सेलेब्स ने भी लीड रोल प्ले किया था.


रागेश्वरी ने की सिर्फ 6 फिल्में


रागेश्वरी ने अपने करियर में 'आंखें' और 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' सहित सिर्फ 6 फिल्मों में काम किया है. उनकी अन्य फिल्मों में 'दिल आ गया', 'जिद', 'मुंबई से आया मेरा दोस्त' और 'दिल कितना नादान है' शामिल है. हलांकि रागेश्वरी बॉलीवुड में अपनी छाप नहीं छोड़ पाई. 


इस बीमारी ने बर्बाद कर दिया करियर






रागेश्वरी लूंबा का करियर एक बीमारी ने बर्बाद कर दिया था. वे अपने एक्टिंग करियर में अच्छा काम कर रही थी हालांकि इसी बीच उन्हें लकवा मार गया. एक्ट्रेस के शरीर का आधा हिस्सा पैरालाइज हो गया था. इस बीमारी ने रागेश्वरी का फिल्मी करियर बर्बाद कर दिया. लेकिन बाद में वे इस बीमारी से ठीक हो गई थीं.


सिंगिंग में रही सफल


रागेश्वरी एक्टिंग में कोई कमाल नहीं दिखा पाईं. हालांकि सिंगिंग में हाथ आजमाते हुए उन्होंने सक्सेस हासिल की. उन्होंने 6 म्यूजिक एल्बम निकाले थे जो कि काफी पसंद किए गए थे. अब सवाल उठता है कि आखिर ये एक्ट्रेस अब कहां? तो आइए आपको इस सवाल का जवाब भी दे देते हैं. 


2014 में की थी शादी


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस ने साल 2014 में यूके बेस्ड वकील सुधांशु स्वरुप से शादी रचाई थी. इसके बाद वे विदेश में सेटल हो गई थीं. बता दें कि रागेश्वरी इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं. वे अक्सर ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. 


यह भी पढ़ें: 'कुछ कमी तो आप में भी...' इस एक्टर ने करण और फराह खान पर साधा निशाना, एक्टर्स की बढ़ती फीस पर कही ऐसी बात