Raaj Kumar arrogance Stories: हिंदी सिनेमा में बहुत से एक्टर्स आए और गए लेकन कुछ पुराने एक्टर्स के किस्से आज भी चर्चा में रहते हैं. बीते दौर की बात करें तो उस समय हर एक्टर का अलग अंदाज रहता था. लेकिन एक ऐसा एक्टर था जो अपने अकड़पन के लिए जाना जाता था. चाहे कुछ हो जाए लेकिन वो एक्टर कभी किसी के सामने नहीं झुकता था.


उस एक्टर का नाम राज कुमार था जो सालों पहले दुनिया को अलविदा कह गए लेकिन उनकी बातें आज भी होती हैं. इसकी वजह है उनका अंदाज, रौबीली आवाज, जबरदस्त डायलॉग्स के साथ जब वो स्क्रीम पर आते थे तो तालियां और सीटियां बजती थीं. 


फेमस हैं राज कुमार के अकड़पन के किस्से


ये किस्सा साल 1972 के आस-पास का है जब डायरेक्टर प्रकाश मेहरा फिल्म जंजीर की स्क्रिप्ट लेकर राज कुमार के पास गए. बताया जाता है कि उस समय राज कुमार ने कहा था, 'तुमने जो तेल लगाया है उसकी बदबू के कारण ये फिल्म करना तो दूर हम तुम्हारे पास खड़ा होना भी पसंद नहीं करेंगे.' इसके बाद प्रकाश मेहरा काफी निराश हुए थे.




दूसरा किस्सा: बताया जाता है कि राज कुमार जितेंद्र, धर्मेंद्र और राजेंद्र जैसे बड़े स्टार्स के नाम में कंफ्यूजन रखते थे और सभी को उलट-पुलट नाम से पुकारते थे. किसी ने पूछा वो ऐसा क्यों करते हैं तो राज कुमार ने कहा था, 'जितेंद्र हो, धर्मेंद्र हो, राजेंद्र हो या बंदर हो...नाम में क्या रखा है, मेरे लिए सभी बराबर हैं.'


तीसरा किस्सा: जीनत अमान अपने दौर की बड़ी एक्ट्रेस रह चुकी हैं. जब वो फेमस एक्ट्रेस बन चुकी थीं लेकिन किसी पार्टी में उनकी राज कुमार से मुलाकात पहली बार हुई थी. तब एक्टर ने जीनत को काफी देर तक देखा और कहा, 'जानी...दिखने में तो तुम माशाल्लाह हो, फिल्मों में क्यों नहीं ट्राई करती.' इसके बाद क्या हुआ इसके बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ.






चौथा किस्सा: राज कुमार को कभी भी किसी को कुछ कहना होता था तो वो सोचते नहीं थे. एक पार्टी में जब वो बप्पी लाहिरी से मिले तो उन्होंने कहा, 'वाह...ऊपर से नीचे तक गहने से लदे हो, बस मंगलसूत्र की कमी है.' हालांकि, इस बात को सभी ने मजाक के तौर पर लिया लेकिन ऐसा कहने पर राज कुमार ने बिल्कुल संकोच नहीं किया.


पांचवा किस्सा: फिल्म जंगबाज में गोविंदा ने राज कुमार के साथ काम किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग पर एक बार गोविंदा एक शर्ट पहनकर आए. राज कुमार ने उनकी शर्ट की तारीफ की इसपर गोविंदा ने कहा था कि सर अगर आपको ये शर्ट पसंद है तो रख लीजिए. राज कुमार ने वो शर्ट रख ली और दो दिन बाद गोविंदा ने देखा कि उस शर्ट का रुमाल बन गया है जो राज कुमार अपनी पॉकेट में रखे थे.


छठवां किस्सा: फिल्म आंखे का ऑफर लेकर रामानंद सागर जब राज कुमार के पास गए तो फिल्म की कहानी सुनाई. काफी सुनने और समझने के बाद राज कुमार ने कहा था, 'ये फिल्म तो मेरा कुत्ता भी नहीं करेगा, मैं तो बहुत दूर की बात है.'


यह भी पढ़ें: Anant Ambani Wedding: अपनी बारात में ‘आजा माही’ गाने पर खूब नाचे दूल्हे राजा, देखें अनंत अंबानी का डांस वीडियो