Birth Anniversary Special: बॉलीवुड के इतिहास में एक से बढ़कर एक सुपरस्टार रहे हैं. उनकी फैन फॉलोविंग ऐसा रही कि उनकी लाइफ में ही नहीं, बल्कि जब उनका निधन हुआ तो भी उनके अंतिम संस्कार में जो फैंस का हुजूम उमड़ा वो देखने लायक था. लेकिन एक ऐसा सुपरस्टार भी रहा जिसके अंतिम संस्कार में सिर्फ करीबी लोग ही शामिल हुए और इसकी वजह उसकी आखिरी ख्वाहिश थी.


बात कर रहे हैं एक्टर राजकुमार की, जिनकी आज बर्थ एनिवर्सरी है. 8 अक्तूबर, 1926 को लोरालई (अब पाकिस्तान) में जन्मे राजकुमार ने हिंदी सिनेमा को एक नई पहचान दी थी. उनकी एक्टिंग और उनका अंदाज ऐसा था जो लोगों का मन मोह लेता था. उन्होंने इंडस्ट्री को कई शानदार फिल्मों से नवाजा लेकिन जब उन्होंने दुनिया छोड़ी तो किसी को कानों कान खबर नहीं हुई.



दुनिया से छुपाई थी जानलेवा बीमारी
राजकुमार का निधन 3 जुलाई, 1996 को मुंबई में 69 साल की उम्र में हुआ. उनकी मौत गले के कैंसर की वजह से हुई थी. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि राजकुमार ने अपनी मौत तक अपनी इस जानलेवा बीमारी को दुनिया से छुपाए रखा था. सिर्फ उनके बेटे पुरू राजकुमार ही थे जिन्हें पिता की इस बीमारी के बारे में पता था. राजकुमार ने बेटे को साफतौर पर समझा दिया था कि उनके गले के कैंसर के बार में फिल्म इंडस्ट्री में किसी को खबर ना हो.



मरने तक नहीं कबूली गले के कैंसर की बात
हालांकि कहते हैं ना, कि सच छुपाए नहीं छुपता और ऐसा ही राजकुमार के साथ भी हुआ. उनके बीमारी के बारे में लोगों को पता चल ही गया. लेकिन राजकुमार राव ने एक इंटरव्यू में अपनी बीमारी की खबरों को खारिज कर दिया और कहा कि वे बिल्कुल फिट हैं. राजुकमार ने निधन तक ये बात नहीं कबूली और अपनी मौत को भी एक सीक्रेट रहने दिया.



पत्नी-बच्चों को बताई थी आखिरी ख्वाहिश
कहा जाता है कि राजकुमार को अपने मौत के दिन जब करीब नजर आए तो उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों के सामने अपनी आखिरी ख्वाहिश का इजहार किया. उन्होंने कहा था- 'देखो, शायद मैं ये रात भी ना निकाल पाऊं. मैं चाहता हूं कि मेरी पूरी फैमिली को बुला लिया जाए और मेरे मरने के बाद सारी रस्में अदा करके, घर वापस आकर बाकी लोगों को मेरी मौत के बारे में बताया जाए. मैं कोई तमाशा नहीं चाहता.'


अंतिम संस्कार के बाद लोगों को मिली राजकुमार के निधन की खबर 
राजकुमार की फैमिली ने उनकी इस बात को माना और ऐसा ही किया. जब एक्टर की मौत हुई तो किसी को इस बारे में पता नहीं चला. उनके अंतिम संस्कार के बाद ही लोगों को उनके निधन के बारे में बताया गया.


ये भी पढ़ें: फिल्म के एक सीन से इंस्पायर होकर रियल लाइफ में सुसाइड करने लगे थे कपल, फिर एक नहीं दो बार बदला गया क्लाइमैक्स