Raaj Kumar and Govinda Kissa: बॉलीवुड के तमाम ऐसे किस्से हैं जो बाद में सामने आते हैं तो फैंस हैरान हो जाते हैं. यहां किस्सा एक ऐसे एक्टर का बताने जा रहे हैं जिन्हें इंडस्ट्री का सबसे अकड़ू एक्टर कहा जाता है. एक ऐसा एक्टर जो किसी को कोई भी जवाब देने में पीछे नहीं रहता था. उस एक्टर का नाम राज कुमार था जो हमारे बीच नहीं हैं लेकिन इतने साल बाद भी उनका जिक्र हो ही जाता है. राज कुमार की बर्थ एनिवर्सरी 8 अक्टूबर को होती है. ऐसे में जानते हैं उनसे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा.


एक्टर राज कुमार के दो किस्से काफी मशहूर हैं, एक जब उन्होंने अमिताभ बच्चन की ड्रेस का मजाक बनाया और दूसरा जब गोविंदा के गिफ्ट का रुमाल बना दिया था. राज कुमार ये दोनों किस्सों के बारे में चलिए आपको बताते हैं.




राज कुमार ने क्यों बनाया था महानायक की ड्रेस का मजाक?


राज कुमार ने कई बड़े एक्टर्स का मजाक आसानी से उड़ाया और किसी की हिम्मत नहीं होती थी उन्हें जवाब देने की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बार राज कपूर की पार्टी में राज कुमार और अमिताभ बच्चन भी आए थे. अमिताभ बच्चन भी अपने हिसाब से सूट पहनकर आए थे. राज कुमार ने अमिताभ बच्चन के सूट की तारीफ की और कहा, 'मुझे ऐसे ही कुछ पर्दे भी सिलवाने थे.' बताया जाता है कि राज कुमार की इस बात को इग्नोर करके अमिताभ बच्चन आगे चले गए.



राज कुमार और गोविंदा का दिलचस्प किस्सा


1989 में फिल्म जंगबाज आई थी जिसमें गोविंदा और राज कुमार लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म का निर्देशन मेहुल कुमार ने किया था जिन्होंने एक इंटरव्यू में गोविंदा और राज कुमार का किस्सा बताया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेहुल कुमार ने कहा था, 'हम 'जंगबाज' की शूटिंग कर रहे थे तो एक दिन गोविंदा सेट पर वाईब्रेंट शर्ट पहनकर आए. उनकी चमचमाती शर्ट को देखकर राज कुमार इंप्रेस हो गए थे.'


मेहुल कुमार ने आगे कहा, 'गोविंदा की शर्ट की जब राज कुमार ने तारीफ की तो गोविंदा ने कहा सर मैं आपको ये गिफ्ट करूंगा. अगले दिन गोविंदा ने वो शर्ट उन्हें गिफ्ट भी कर दी. लेकिन दो दिन बाद हम लोग ये देखकर हैरान रह गए जब राज कुमार ने उस शर्ट का रुमाल बना जेब में रखा था. वो उस रुमाल से हाथ और नाक पोछते नजर आए. गोविंदा ने ये सब देखा लेकिन वो रिएक्ट नहीं कर पाए थे.'



राज कुमार की फिल्में


8 अक्टूबर 1926 को जन्में राज कुमार शुरू से इंडस्ट्री में काफी स्टाइलिश रहे हैं. उनका रुतबा अलग था और इसके आगे सभी सिर झुकाते थे. राज कुमार ने 1952 में आई फिल्म रंगीली से बॉलीवुड डेब्यू किया था. राज कुमार ने अपने लगभग 50 साल के फिल्मी करियर में 200 के आस-पास फिल्में की थीं.


राज कुमार की सुपरहिट फिल्मों में 'लाल पत्थर', 'मदर इंडिया', 'नील कमल', 'एक से बढ़कर एक', 'घराना', 'वक्त', 'राज तिलक', 'धर्म कांटा', शरारा', 'हीर रांझा', 'रिश्ते नाते', 'नई रोशनी', '36 घंटे' और 'सौदागर' जैसी बेहतरीन फिल्में की हैं. 3 जुलाई 1996 को राज कुमार का निधन मुंबई में हो गया था.


यह भी पढ़ें: सलमान खान की ये 5 पांच अपकमिंग फिल्में तोड़ देंगी कमाई के सारे रिकॉर्ड! जानें कब होंगी रिलीज