Bollywood Kisse: निर्देशक की शक्ल पसंद नहीं आने पर Raaj Kumar ने ठुकरा दी थी ये फिल्म, बाद में साबित हुई थी सुपरहिट
अपने जमाने के सुपरस्टार रहे एक्टर राज कुमार इंडस्ट्री में और अपने फैंस के बीच अलग अंदाज के लिए फेमस थे. एक बार एक्टर ने सिर्फ इस लिए फिल्म ठुकरा दी थी क्योंकि उन्हें उमका चेहरा नहीं पसंद आया था.
Raaj Kumar Rejected Films: बीते जमाने के सुपरस्टार राज कुमार फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते थे, फिल्मों में आने से पहले राज कुमार ने मुंबई पुलिस में काम किया था, इसका असर भी उनके मिजाज पर दिखता था. उन्हें हमेशा उनके अच्छे लुक्स के लिए तारीफें मिलती थी. कई लोगों ने उन्हें उनकी अनोखी आवाज और व्यक्तित्व के कारण एक्टिंग में हाथ आजमाने के लिए भी कहते थे. राज कुमार हमेशा बड़े पर्दे पर दिखना चाहते थे और उन्होंने इसके लिए अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया था.
ठुकरा दी थी जंजीर
राज कुमार ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1952 में फिल्म 'रंगीली' से अभिनय की शुरुआत की थी. वो अपनी हाजिर जवाबी के लिए जाने जाते थे. एक बार निर्देशक, प्रकाश मेहरा अपनी फिल्म 'जंजीर' के साथ उनके पास गए, हालांकि राज को स्क्रिप्ट पसंद आ गई, लेकिन उन्होंने फिल्म को यह कहते हुए मना कर दिया कि उन्हें 'निर्देशक का चेहरा' पसंद नहीं है.
बप्पी लहरी का उड़ाया था मजाक
फिल्म आखिरकार अमिताभ बच्चन के पास गई और उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. इतना ही नहीं, एक बार एक पार्टी में, राज प्रसिद्ध गायक और संगीतकार, बप्पी लेहरी से मिले थे, जो उनके सिग्नेचर स्टाइल में सोने के गहनों के साथ तैयार थे. राज ने उसे देखा था और कहा था, "एक से एक शानदार ज्वैलेरी है, सिर्फ मंगलसूत्र की कमी है."
कुछ समय पहले राज कुमार के बेटे पुरु राज कुमार ने अपने पिता की इस बेबाक अंदाज पर बात की थी. उन्होंने iDiva से बात करते हुए कहा, “मेरे पिता एक मूँह फट (मुखर) थे, हालांकि मुझे प्रकाशजी के साथ इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है. लेकिन संभव है कि ऐसा कुछ हुआ हो. पापा का सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत ही खराब था. लेकिन कोई वो बुरे दिल के नहीं थे, मेरे पापा भले ही अजीबोगरीब रहे हों लेकिन वो कभी बोरिंग नहीं थे. भगवान अब उनके जैसे सितारे नहीं बनाते हैं.''
यह भी पढ़ें- इस सुपरस्टार की फिल्म से किया था सुनील ग्रोवर ने डेब्यू, बाद में ऐसे बने टीवी के कॉमेडी किंग