(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जब 'सौदागर' के सेट पर दिलीप कुमार संग राजकुमार ने कर दी थी ऐसी हरकत, दर्द से तड़प उठे थे एक्टर, जानिए- किस्सा
Saudagar: ‘सौदागर’ फिल्म में राजकुमार और दिलीप कुमार के बीच काफी टेंशन थी. वहीं इस फिल्म के सेट पर राजकुमार की एक हरकत से दिलीप कुमार दर्द से तिलमिला उठे थे.
Raaj Kumar- Dilip Kumar Kissa: दिलीप कुमार और राजकुमार बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर रहे. दोनों का अपना-अपना स्टाइल था जो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर था. इस जोड़ी ने साथ में कुछ ही फिल्मों में काम किया. दिलचस्प बात ये है कि फिल्मों में दोनों एक दूसरे के जिगरी यार नजर आए लेकिन असल जिंदगी में इनके बीच काफी कड़वाहट रही. दरअसल इस जोड़ी ने 1959 में आई फिल्म ‘पैगाम’ में साथ काम किया था लेकिन इसी फिल्म के दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया और फिर राजकुमार और दिलीप कुमार ने एक-दूसरे से किनारा कर लिया था.
दोनों ने 32 सालों तक साथ काम नहीं किया लेकिन फिर इनकी जोड़ी 1991में आई सुभाष घई की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सौदागर’ में नजर आईं. हालांकि इस फिल्म के सेट पर भी राजकुमार ने दिलीप कुमार संग ऐसी हरकत कर दी थी कि एक्टर काफी नाराज हो गए थे. चलिए जानते हैं आखिर क्या हुआ था.
राजकुमार की हरकत से तिलमिला उठे थे दिलीप कुमार
‘सौदागर’ के असिस्टेंट आर्ट डायरेक्टर रहे एक्टर प्रशांत नारायणन ने हाल ही में खुलासा किया कि इस फिल्म के आइकॉनिक सॉन्ग ‘इमली का बूटा’ राजकुमार और दिलीप कुमार पर फिल्माया गया था. दोनों को गाने में अपनी दोस्ती का जश्न मनाते हुए होली खेलनी थी. हालांकि दोनों के साथ इस गाने को शूट करना क्रू के लिए काफी मुश्किल हो गया था. दरअसल राजकुमार और दिलीप कुमार की अनबन के चलते सेट पर टेंशन का माहौल रहता था. प्रशांत नारायण ने फिल्म के सेट से एक किस्से का खुलासा करते हुए बताया, “ ‘इमली का बूटा’ सॉन्ग की शूटिंग के दौरान राज कुमार को चार लोगों ने निर्देश दिया था कि उन्हें दिलीप कुमार के चेहरे पर सीधे गुलाल नहीं फेंकना हैं क्योंकि उन्होंने कॉन्टैक्ट लेंस पहने हुए थे.
वहीं दिलीप कुमार ने भी स्पेशली कहा था, 'गुलाल सीधे मेरे चेहरे पर मत फेंको क्योंकि यह मेरी आंखों में जा सकता है. शूट के लिए, हर कोई तैयार था और फिर, सुभाष जी ने जाकर राज कुमार को फुसफुसाया कि केयरफुल रहना. लेकिन जब चार लोग आपको एक ही बात बताएंगे, तो प्रॉब्लम होगी. राज कुमार ने चारों ओर देखा कहा, 'लाइट्स बंद...' वह चले गए और सिगरेट सुलगा ली, राज कुमार ने स्मोक करना जारी रखा, जबकि वहां एकदम सन्नाटा छा गया था.''
राजकुमार की वजह से दर्द से तड़प उठे थे दिलीप कुमार
प्रशांत ने आगे का किस्सा सुनाते हुए बताया, "उन्हें एक चुटकी रंग लेना था और दिलीप साहब के चेहरे के पास फेंकना था. लेकिन राज कुमार ने मेरे हाथ में थाली से एक मुट्ठी गुलाल उठाया और पूरी ताकत से दिलीप कुमार के चेहरे पर फेंक दिया. वह शॉक्ड होते हुए पीछे हट गये, ऐसा लग रहा था कि उन्हे दर्द हो रहा है, सुभाष घई ने तुरंत चिल्लाकर कहा, 'लाइट बंद करो!' वहां खड़े राज कुमार ने कहा, 'पैक अप!' दिलीप साहब के दोबारा सेट पर वापस आने का कोई रास्ता नहीं लग रहा था."
‘पैगाम’ के दौरान हुआ था राजकुमार और दिलीप कुमार में विवाद
बता दें कि दिलीप कुमार और राज कुमार ने इससे पहले रामानंद सागर की 1959 की फिल्म ‘पैगाम’ में साथ काम किया था, जिसमें उन्होंने भाइयों की भूमिका निभाई थी. हालांकि, उनके रिश्ते में तब खटास आ गई जब एक सीन की शूटिंग के दौरान राज कुमार ने दिलीप को बहुत जोर से थप्पड़ मार दिया था. उस फिल्म के बाद, दोनों ने तीन दशकों तक एक साथ काम नहीं किया जब तक घई उन्हें एक साथ नहीं लाए.