Raashii Khanna Buy New House: 'योद्धा' एक्ट्रेस राशि खन्ना को लेकर एक खास खबर सामने आई है. एक्ट्रेस ने अपना नया घर खरीदा है. उन्होंने अपना ये नया आशियाना हैदराबाद में लिया है. वहीं एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इस नए घर का गृह प्रवेश किया है, जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
राशि खन्ना ने हैदराबाद में खरीदा आशियाना
वायरल हो रही इन तस्वीरों में राशि खन्ना अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ नए घर की पूजा करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने पिंक कलर का सलवार सूट पहना है, जिसमें वे काफी प्यारी लग रही हैं. वहीं एक फोटो में उनके साथ उनकी मां नजर आ रही हैं.
तीसरे घर की मालिकन बनीं 'योद्धा' एक्ट्रेस
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की ये तस्वीरें चर्चा में बनी हुई हैं. फैंस लगातार उन्हें नए घर की बधाइयां दे रहे हैं. बता दें कि एक्ट्रेस का ये तीसरा घर है, जिस उन्होंने खुद की मेहनत की कमाई से खरीदा है. बता दें कि काफी कम समय में राशि खन्ना ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. हाल ही में वे सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' में नजर आईं, जिसमें उनके काम को खूब सराहा गया.
विक्रांत मैसी के साथ आएंगी नजर
वहीं एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो बहुत जल्द राशि विक्रांत मैसी के साथ 'द साबरमती रिपोर्ट' में नजर आने वाली हैं. सच्ची घटना पर आधारित हाल ही में इस फिल्म का टीजर सामने आया है. टीजर को दर्शकों ने खुब पसंद किया, जिसमें 22 साल पुराने गुजरात के गोधरा अग्नीकांड की दर्दानाक कहानी देखने को मिली. बता दें कि ये फिल्म 3 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
'अरनमनई' में भी आएंगी नजर
इसके अलावा राशि तमिल की मोस्ट पॉपुलर फ्रेंचाइजी फिल्म 'अरनमनई' के चौथे पार्ट में भी नजर आने वाली हैं. हाल ही में इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसमें तमन्ना भाटिया, सुंदर, राशि खन्ना, संतोष प्रताप और कई एक्टर्स अहम भूमिकाओं में हैं. वहीं पाइपलाइन में राशि के पास तेलुगु फिल्म 'तेलुसु कड़ा' भी शामिल है.
ये भी पढ़ें: Yeh Meri Family Season 3 Review: शरारती अंगद राज ने दिलाई बचपन की याद लेकिन 90s का वो मैजिक नहीं दिखा इस नए सीजन में