जल्द 100 करोड़ में शामिल हो जाएगी आलिया की फिल्म 'राज़ी', जानें 12 दिनों का कलेक्शन
आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' का बॉक्स ऑफिस पर 12 दिन बाद भी जलवा बरकरार है. फिल्म ने अब तक 85 करोड़ का आंकड़ा परा कर लिया है. माना जा रहा है कि ये फिल्म 100 करोड़ कल्ब में शामिल होने वाली है.
नई दिल्ली: आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' को रिलीज हुए 12 दिन हो गए हैं. इसके बाद भी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन जारी है. फिल्म को वीकेंड के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. कमाई के मामले में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 85.33 करोड़ रुपए कमा लिए है. रिलीज के 12वें दिन इस फिल्म ने 3.30 करोड़ रुपए कमाए. इसके साथ ही फिल्म ने 85 करोड़ का आंकड़ा बॉक्स ऑफिस पर पार कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए फिल्म की कमाई के सभी आंकड़े साझा किए हैं.
#Raazi refuses to slow down... Next target: ₹ 100 cr... [Week 2] Fri 4.75 cr, Sat 7.54 cr, Sun 9.45 cr, Mon 3.70 cr, Tue 3.30 cr. Total: ₹ 85.33 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 23, 2018
यहां देखिए फिल्म का Daywise Collection- Day 1: 7.53 करोड़ Day 2: 11.30 करोड़ Day 3: 14.11 करोड़ Day 4: 6.30 करोड़ Day 5: 6.10 करोड़ Day 6: 5.90 करोड़ Day 7: 5.35 करोड़ Day 8: 4.75 करोड़ Day 9: 7.54 करोड़ Day 10: 9.45 करोड़ DAy 11: 3.70 करोड़ Day 12: 3.30 करोड़ Total: 85.33 करोड़
फिल्म ने साल 2018 में रिलीज होने वाली फिल्मों में वीकेंड तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में भी अपनी जगह बना ली है. बता दें फिल्म में आलिया भट्ट और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म 1971 में हुई भारत पाक की पृष्ठ भूमि पर आधारित है. ये फिल्म लेखक हरिंदर सिक्का की किताब 'कॉलिंग सहमत' को लेकर बनाई है. ये फिल्म कहानी है एक 20 साल की स्टूडेंट की जो अपने पिता के कहने पर पाकिस्तान के एक शख्स से शादी कर लेती है और वहां जाकर एक जासूस के तौर पर काम करती है.
इस फिल्म के बैकड्रॉप में 1971 की लड़ाई को दिखाया गया है. 1971 की लड़ाई में सहमत की खुफिया जानकारियों ने कैसे देश को न सिर्फ एक बड़े खतरे से बचाया बल्कि जंग में जीत भी हासिल करवाई. बता दें कि इस फिल्म की निर्देशक मेघना गुलजार हैं. इस फिल्म को अच्छा रिव्यू मिला है और रेटिंग भी बहुत अच्छी मिली है. सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर लोगों का रिएक्शन भी पॉजिटिव है.