दरअसल, फिल्म में आलिया एक स्पाई यानी की जासूस का किरदार निभा रही हैं और इसलिए उन्होंने फिल्म को भी कुछ इसी अंदाज में प्रमोट करने का निर्णय लिया. उन्होंने लाइव के जरिए सिनेमा हॉल में बैठे दर्शकों से बात की. यकीनन सभी दर्शक आलिया के अचानक लाइव आ जाने से हैरान रह गए.
आपको बता दें कि 10 अप्रैल को आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म राज़ी का ट्रेलर रिलीज किया गया था. दो मिनट 21 सेकेंड का ये ट्रेलर इतना बेहतरीन है कि इसे देखकर आपके मन में फिल्म देखने को उत्सुकता बढ़ेगी. ट्रेलर से कहानी का भी पता चलता है. आलिया भट्ट इस फिल्म में सहमत के किरदार में हैं. सहमत को उनके पिता जासूस बनाकर पाकिस्तान भेजते हैं ताकि वहां की खबरें हिंदुस्तान को मिलती रहें. वो कहते हैं, ''मैं चाहता हूं कि तु हिंदुस्तान की आंख और कान बनकर पाकिस्तान में रहो...''.
इस फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार है जिन्होंने इससे पहले 'तलवार' फिल्म को डायरेक्ट किया था. 'राजी' को करन जौहर ने प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म वास्तविक घटना पर आधारित है. 1971 में हुए इंडो-पाकिस्तान के दौरान एक कश्मीरी जासूस की शादी पाकिस्तान में हुई. इस पर लेखक हरिंदर सिक्का ने 'कॉलिंग सहमत' नामक उपन्यास लिखा. ये फिल्म राज़ी भी उसी पर आधारित है.