Box Office: लगातार बढ़ती जा रही है 'राजी' की कमाई, छठे दिन 50 करोड़ का आंकड़ा किया पार
आलिया भट्ट की शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'राजी' को वीकेंड के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने रिलीज के छठे दिन 50 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर दिया है.
नई दिल्ली: आलिया भट्ट की शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'राजी' को वीकेंड के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. कमाई के मामले में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 51.24 करोड़ रुपए कमा लिए है. रिलीज के छठे दिन इस फिल्म ने 5.90 करोड़ रुपए कमाए. इसके साथ ही फिल्म ने 50 करोड़ का आंकड़ा बॉक्स ऑफिस पर पार कर लिया है.
फिल्म ने 7.53 करोड़ रुपए की ओपनिंग कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था. इसके बाद फिल्म ने शनिवार को जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 11.30 करोड़ रुपए कमाए. वीकेंड पर भी इस फिल्म को दर्शकों का कापी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. वीकेंड पर फिल्म ने 14.11 करोड़ रुपए की बेहतरीन कमाई अपने नाम की. इसके बाद सोमवार को 6.30 करोड़ रुपए की कामई की. मंगलवार को 6.10 करोड़ और बुद्धवार को 5.90 करोड़ रुपए कमाते हुए इस फिल्म ने 51.24 करोड़ रुपए कमा डाले हैं.
#Raazi is UNSTOPPABLE... Crosses ₹ 50 cr mark... Have a look at the trending on weekdays - the biz is not going to slow down soon... Fri 7.53 cr, Sat 11.30 cr, Sun 14.11 cr, Mon 6.30 cr, Tue 6.10 cr, Wed 5.90 cr. Total: ₹ 51.24 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 17, 2018
50 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' की कमाई के आंकड़े ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए साझा किए हैं.
यहां देखिए फिल्म का Daywise Collection- Day 1: 7.53 करोड़ Day 2: 11.30 करोड़ Day 3: 14.11 करोड़ Day 4: 6.30 करोड़ Day 5: 6.10 करोड़ Day 6: 5.90 करोड़ Total: 51.24 करोड़
फिल्म ने साल 2018 में रिलीज होने वाली फिल्मों में वीकेंड तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में भी अपनी जगह बना ली है.
Movie Review RAAZI : 'वतन के आगे कुछ नहीं, खुद भी नहीं...'
बता दें फिल्म में आलिया भट्ट और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म 1971 में हुई भारत पाक की पृष्ठ भूमि पर आधारित है. ये फिल्म लेखक हरिंदर सिक्का की किताब 'कॉलिंग सहमत' को लेकर बनाई है. ये फिल्म कहानी है एक 20 साल की स्टूडेंट की जो अपने पिता के कहने पर पाकिस्तान के एक शख्स से शादी कर लेती है और वहां जाकर एक जासूस के तौर पर काम करती है.
इस फिल्म के बैकड्रॉप में 1971 की लड़ाई को दिखाया गया है. 1971 की लड़ाई में सहमत की खुफिया जानकारियों ने कैसे देश को न सिर्फ एक बड़े खतरे से बचाया बल्कि जंग में जीत भी हासिल करवाई. बता दें कि इस फिल्म की निर्देशक मेघना गुलजार हैं. इस फिल्म को अच्छा रिव्यू मिला है और रेटिंग भी बहुत अच्छी मिली है. सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर लोगों का रिएक्शन भी पॉजिटिव है.