नई दिल्ली: शुक्रवार को रिलीज हुई अभिनेत्री आलिया भट्ट की फिल्म राज़ी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. इस फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई भी की है. वास्तविक घटना पर आधारित इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत करते हुए पहले दिन 7.53 करोड़ की कमाई की है. इस फिल्म की कमाई के आंकड़े मार्केट ऐनालिस्ट तरन आदर्श ने जारी किए हैं. उन्होंने बताया है कि लोग इस फिल्म को पसंद कर रहे हैं और इसका फायदा इस फिल्म को वीकेंड पर मिलेगा.
ये फिल्म लेखक हरिंदर सिक्का की किताब 'कॉलिंग सहमत' को लेकर बनाई है. ये फिल्म कहानी है एक 20 साल की स्टूडेंट की जो अपने पिता के कहने पर पाकिस्तान के एक शख्स से शादी कर लेती है और वहां जाकर एक जासूस के तौर पर काम करती है. इस फिल्म के बैकड्रॉप में 1971 की लड़ाई को दिखाया गया है. 1971 की लड़ाई में सहमत की खुफिया जानकारियों ने कैसे देश को न सिर्फ एक बड़े खतरे से बचाया बल्कि जंग में जीत भी हासिल करवाई.
बता दें कि इस फिल्म की निर्देशक मेघना गुलजार हैं. इस फिल्म को अच्छा रिव्यू मिला है और रेटिंग भी बहुत अच्छी मिली है. सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर लोगों का रिएक्शन भी पॉजिटिव है.
इस फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा विक्की कौशल, सोनी राजदान, जयदीप अहलावत, रजित कपूर और शिशिर शर्मा मुख्य भूमिका में हैं.
एबीपी न्यूज़ ने इस फिल्म की समीक्षा में लिखा है, ''फिल्म में न तो किसी भी किरदार को हिरोइक दिखाने की कोशिश की गई है और न ही किसी को नीचा दिखाने की कोशिश की गई है. फिल्म में दोनों ही मुल्कों के लोगों के उनके अपने देश के प्रति प्रेम और वफादारी दिखाई गई है. फिल्म का निर्देशन इतने बेहतरीन तरीके से किया गया है कि आपको एक पल के लिए भी ऐसा महसूस नहीं होगा कि फिल्म कहानी से बाहर जा रही है या फिर किसी घटना या भावना को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया जा रहा है. आलिया भट्ट ने अपने किरदार को बेहद परिपक्वता के साथ पर्दे पर उतारा है. फिल्म में आलिया के किरदार में जहां एक तरफ 20 साल की लड़की की मासूमियत दिखती है तो वहीं दूसरी ओर उसमें देश के लिए कुछ भी कर गुजरने का जज्बा भी दिखता है.'' यहां पढें रिव्यू