कराची: 'रेस 3' भारत में तो कमाई के मामले में रोज नए रिकॉर्ड बना ही रही है लेकिन अब ये फिल्म पाकिस्तान में भी छा गई है. सलमान खान की इस फिल्म ने पाकिस्तान में रिलीज के शुरुआती दिनों में कमाई करने वाली फिल्मों का एक नया बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बनाया है.
'रेस थ्री' ने शनिवार को करीब 2.25 करोड़ का बिजनेस किया है. इसी के साथ फिल्म ने “ एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर ” और पाकिस्तान की बड़ी फिल्म “ सात दिन मोहब्बत के ’ को पीछे छोड़ दिया है. ईद की छुट्टियों के एक हफ्ते बाद रिलीज होने के बावजूद फिल्म ने पहले ही दिन रिकॉर्ड कमाई की है.
‘रेस 3’ की आलोचना पर बोले बॉबी, फिल्म खराब होती तो बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलती
बता दें कि भारत में रिलीज के 8 दिन बाद ये फिल्म पाकिस्तान में शनिवार को रिलीज हुई. इससे पहले पाकिस्तान में भारतीय फिल्में बैन थीं. बैन हटते ही रेस 3 रिलीज हुई और लोग वहां भी इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं.
'रेस 3' की धमाकेदार कमाई से गदगद हुए सलमान खान, दर्शकों को कहा- तहे दिल से शुक्रिया
एक वेबसाइट के मुताबिक 'रेस थ्री' की कमाई इस साल पाकिस्तान में रिलीज हुई किसी भी हिंदी फिल्म के लिहाज से सबसे ज्यादा थी. इसी के साथ पहले दिन इतनी कमाई करने वाली यह तीसरी हिंदी फिल्म बन गई है.
इस फिल्म में सलमान खान के साथ डेजी शाह, बॉबी देओल, फ्रेडी दारुवाला और साकिब सलीम है. इस फिल्म को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है. टिप्स इंटरटेनमेंट और सलमान खान फिल्मस ने इसे प्रोड्यूस किया है. (एजेंसी इनपुट)