Race 3 Worldwide Box Office: टाइगर श्रॉफ की 'बागी 2' से आगे निकली 'रेस 3'
'रेस 3' को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
नई दिल्ली: जबरदस्त स्टार कास्ट से लबरेज ईद पर रिलीज हुई फिल्म 'रेस 3' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते में खई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो रिलीज के पहले हफ्ते में इस फिल्म ने टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 2' का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ओपेनिंग वीक में इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 255.52 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम कर लिया है. इस कलेक्शन के साथ ही सलमान खान की इस फिल्म ने टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 2' को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि टाइगर की फिल्म 'बागी 2' ने सात दिनों में वर्ल्डवाइड 255.37 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
इसके साथ ही सलमान की ये साल 2018 में रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में दूसरे पायदान पर शुमार हो गई है. पहले नंबर पर है संजयलीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत'. इस फिल्म ने पहले हफ्ते में वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपए का कलेक्शन अपने नाम कर लिया था.
Box Office: सलमान खान की 'रेस 3' ने बना डाले कमाई के ये आठ बड़े रिकॉर्ड्स
'रेस 3' की शानदार कमाई से इस फिल्म की पूरी टीम काफी खुश है. ऐसे में सलमान खान ने सोशल मीडिया के जरिए दर्शकों का शुक्रिया अदा किया है. सलमान खान ने ट्वीट किया, "मैं सभी का शुक्रिया करता हूं जो इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर गए और इस फिल्म को पसंद किया और फिल्म में सभी की मेहनत की प्रशंसा की. भगवान करे आप सुखी रहे और यूं ही फिल्में देखते रहे. ये बेहद मायने रखता है."
I thank every 1 who has gone to see #Race3 in the theaters n each n every 1 individually for watching race n glad that u have liked n appreciated every 1s effort that was put in the movie. God bless sukhi raho n keep watching means a lot.https://t.co/5Yd2Dhkywp #Race3InCinemas
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 22, 2018
बता दें कि 'रेस' फ्रेंचाइजी की अभी तक रिलीज हुई फिल्मों में 'रेस 3' ने सबसे बड़ी हिट है. ‘रेस’ फ्रेंचाइजी की अभी तक तीन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. इनमें से ‘रेस 3’ सबसे बड़ी हिट साबित हुई है. महज सात दिनों में 144.51 करोड़ रुपए का जबरदस्त कलेक्शन अपने नाम कर लिया है. वहीं इससे पहले रिलीज हुई 'रेस 2' की बात करें तो इस फिल्म ने 100.45 करोड़ का कुल कलेक्शन अपने नाम किया था.