मुंबई: बीते रोज़ मुंबई में ‘रेस 3’ के मच अवेटे सॉन्ग ‘अल्लाह दुहाई है ’ को पूरे तामझाम के साथ लॉन्च किया गया. इस मौके पर फिल्म के प्रोड्यूसर, निर्देशक से लेकर पूरी कास्ट तक वहां मौजूद रही, खास बात ये थी कि इस इवेंट में सलमान खान की करीबी दोस्त यूलिया वंतूर भी नजर आईं.


यूलिया ने फिल्म में ‘सेल्फिश’ सॉन्ग खुद ही गाया है. इस गाने को सलमान खान ने लिखा है. सॉन्ग लॉन्च इवेंट के दौरान यूलिया ने भी परफॉर्म किया. इवेंट के दौरान यूलिया ने सलमान के साथ भी गाना गाया. जब उन्होंने गाना गाया तो सलमान उन्हें देखने लगे.






आपको बता दें कि सलमान खान और यूलिया वंतूर के अफेयर की खबरें आती रहती हैं. यूलिया भी सलमान के साथ कई मौकों पर नजर आई हैं. इसके बावजूद न कभी सलमान और न ही यूलिया ने अपने इस रिश्ते की सच्चाई को बयान किया है.


आपको बता दें कि ‘रेस 3’ रेस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म है. इसका निर्देशन मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने किया है. इस फिल्म से बॉबी देओल लंबे समय बाद एक्शन अवतार में वापसी कर रहे हैं.


फिल्म में सलमान, बॉबी के अलावा अनिल कपूर, जैकलीन फर्नांडीज़, डेजी शाह और साकिब सलीम जैसे कलाकार हैं. ‘रेस 3’ 15 जून को ईद के मौके पर रिलीज हो रही है.


यहां देखें फिल्म का नया गाना 'अल्लाह दुहाई है'...