नई दिल्ली: विवादित धर्म गुरु 'राधे मां' ने छोटे परदे पर डेब्यू के लिए अपनी कमर कस ली है. राधे मां की फैन फॉलोइंग को पहले से ही काफी है. टेलीविजन और बी टाउन के सेलेब्स तक राधे मां के फॉलेअर्स हैं. हाल ही में राधे का जबरदस्त स्टारडम फिर से देखने को मिला है. राधे मां बहुत जल्द 'राह दे मां' वेब सीरीज में दिखाई देने वाली हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर उनकी कई सारी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों को देखने के बाद सबके यही लगेगा कि यह तस्वीर किसी सत्संग या फिर धार्मिक जगह की हैं लेकिन ऐसा नहीं है.
'मनमर्जियां' का ट्रेलर रिलीज, तापसी को देख याद आ जाएगी 'तनु वेड्स मनु' की कंगना
राधे मां की ये व्यारल हो रही तस्वीरें किसी सत्संग या धार्मिक जगह की नहीं बल्कि ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट की हैं. राधे मां इस अंदाज में अपनी वेब सीरीज के ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट में शिरकत करने पहुंची थीं. जैसे की राधे मां इस इवेंट में पहुंची उनका स्वागत एकदम स्टार की तरह किया गया. 'राधे मां' पर बनने वाली वेब सीरीज 'राह दे मां' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसमें उनके जीवन से जुड़े कई उतार-चढ़ाव देखे जाएंगे.
श्वेता के ससुर की शोक सभा में हंसते अभिषेक बच्चन हुए ट्रोल, यूजर बोले प्रेयर में हो या पार्टी में
आए दिन सोशल मीडिया पर राधे मां की तस्वीरें और वीडियोज वायरल होते रहते हैं. सोशल मीडिया के साथ-साथ राधे मां की देश भर में कापी लोकप्रिय है. कभी अपनी तस्वीरों और वीडियो को कभी विवादों के चलते राधे मां अक्सर ही लाइमलाइट में रहती हैं. माना जा रहा है कि इस वेब सीरीज में राधे मां की जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं को दिखाया जाएगा. खैर देखना ये होगा की इस वेब सीरीज को रिलीज के बाद कैसा रिस्पॉन्स मिलता है. इस वेब सीरीज का प्रोड्यूसर कोई और नहीं बल्कि खुद राधे मां ही हैं.
68 की उम्र में पापा बनेंगे ये एक्टर, शिल्पा शेट्टी को किस कर फंसे थे विवादों में
प्रोड्यूसर होने के साथ राधे मां खुद भी इस वेब सीरीज में मुख्य किरदार निभाते हुए दिखेंगी. राधे मां के इस शो का नाम भी उन्हीं के नाम पर है. हालांकि इसमें थोड़ा सा बदलाव करते हुए 'राह दे मां' कर दिया गया है. आपको बता दें कि साल 2017 में राधे मां उस वक्त चर्चा में आ गई थी, जब पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर फाइल किया था. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने भी राधे मां को 14 लोगों के साथ झूठे धार्मिक गुरुओं की कैटेगरी में रखा है.
रणवीर सिंह की तस्वीर पर आया दीपिका पादुकोण का दिल, किया कमेंट तो मिला ये रिप्लाई