डेब्यू और एक्टिंग पर राधे मां ने खोले कई राज, बोलीं- जिंदगी में कभी एक्टिंग नहीं करती
विवादित धर्म गुरु राधे मां की वेब सीरीज 'राह दे मां' आज रिलीज हो रही है. ऐसे में राधे में ने अपने डेब्यू और एक्टिंग को लेकर फैंस के साथ कआफी सारी बाते साझा की हैं.
नई दिल्ली: विवादित धर्म गुरु राधे मां छोटे परदे पर बहुत जल्द डेब्यू करती दिखाई देने वाली हैं. उनकी वेब सीरीज का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान राधे में ने अपने डेब्यू को लेकर फैंस के साथ काफी सारी बातें की हैं. राधे मां के डेब्यू के लिए इनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. धर्म गुरु होने के कारण डेब्यू से पहले ही राधे मां की काफी फैन फॉलोइंग है. टेलीविजन और बी टाउन के सेलेब्स तक राधे मां के फॉलेअर्स हैं.
'सुई धागा' से वायरल हो रहे हैं अनुष्का शर्मा के ये मीम्स, हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
वेब सीरीज 'राह दे मां' के ट्रेलर लांच पर मौजूद राधे मां ने कहा ''कुछ लोगों ने मुझे मना किया कि प्रोड्यूसर रमन हांडा के प्रोग्राम में ना जाइए, लोग क्या कहेंगे. लेकिन मैंने कहा कि लोग कुछ भी कहें, अब अगर रमन मुझे मां मानता है तो अब जो भी मेरे साथ होगा नो प्रॉब्लम. मैं वहां जरूर जाऊंगी क्योंकि रमन ने मुझ से बड़ी इमोशनल बात कही कि 'आप मेरी मां हो आप नहीं आओगी तो कौन आएगा?' मुझे रमन का दिल रखना था इसलिए मैं आ गई. मुझे सबने ममतामयी मां का दर्जा दिया है. मैं मिट जाउंगी मर जाऊंगी पर ममता कभी नहीं छोड़ूगी.''
निक जोनास के साथ प्रियंका चोपड़ा की इंगेजमेंट पर देखिए उनकी होने वाली देवरानी ने क्या कहा है
इसके साथ ही राधे मां ने वेब सीरीज में एक्टिंग को लेकर भी खुलकर बात की. इस फिल्म में राधे मां खुद का ही किरदार निभा रही हैं. उन्होंने कहा, ''मैं जिंदगी में कभी एक्टिंग नहीं करती, मैं जैसी हूं, वैसी ही रहती हूं. इस वेब सीरीज में भी मैं राधे मां के रूप में ही हूं. मैं मां हूं और मां का किरदार निभाऊंगी सामने वाला कुछ भी सोचे. मैं नेचुरल रहती हूं, लाइफ में एक्टिंग नहीं करती. मैं मॉडर्न हूं क्योंकि ना मैं संत हूं ना गुरु हूं ना साधु हूं. मैं बचपन से रेड कलर पसंद करती हूं. मैं किसी का दिल नहीं दुखाती. मैं सबको प्यार करती हूं. मैं यह सोचती हूं कि किसी के भी इवेंट में जाऊं तो वहां किसी का दिल नहीं दुखाऊं.''
USA जाने के बाद प्रियंका को खूब मिस कर रहे हैं निक, शेयर की इन खास पलों की VIDEO
ट्रेलर को देखने के बाद साफ है कि 'राह दे मां' वेब सीरीज की कहानी एक ऐसी फैमिली की कहानी है जहां इकलौते बेटे को उसके मां-बाप फिल्म स्टार बनाना चाहते हैं. वे लोग लड़के को लेकर राधे मां के पास आशीर्वाद लेने जाते हैं, जल्द ही नौजवान को एक फिल्म मिल जाती है. लेकिन कहानी में उस वक्त मोड़ आता है जब लड़का समलैंगिकता में दिलचस्पी लेने लगता है. ये वेब सीरीज आज यानि 21 अगस्त को रिलीज हो ही है.