Radhe Piracy Case: दिल्ली हाईकोर्ट ने व्हाट्सएप को दिए निर्देश, पायरेसी कॉपी बेचने वाले यूजर्स की सर्विस बंद करें
फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वांटेड भाई' की पायरेसी कॉपी व्हाट्सएप और अन्य मैसेजिंग एप के जरिए बेची जा रही है. इसे लेकर जी फाइव ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया था. हाईकोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों को ऐसे यूजर्स की जानकारी शेयर करने का आदेश दिया है.
सलमान खान स्टरार 'राधेः योर मोस्ट वांटेड भाई' की पायरेटेड कॉपी को व्हाट्सएप के जरिए बेचा जा रहा था, इसे लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म जी ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. दिल्ली हाईकोर्ट ने व्हाट्सएप यूजर्स को सलमान खान की इस फिल्म को शेयर करने से रोकने का आदेश दिया है. यह तब आया है जब डिस्ट्रीब्यूटर ने आरोप लगाया था कि फिल्म सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बड़े पैमाने पर पाइरेसी का शिकार हुई है.
दिल्ली हाईकोर्ट ने व्हाट्सएप को उन नंबरों पर सेवाओं को स्थगित करने का निर्देश दिया है जिनका उपयोग फिल्म की पायरेटेड कॉपी बेचने के लिए किया जा रहा है. हाईकोर्ट ने देश के प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटरों - एयरटेल, जियो और वोडाफोन को भी अपराधी ग्राहकों के जानकारी देने का निर्देश दिया है, जिससे कि ज़ी के उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर सके.
पायरेसी का शिकार हुई राधे
दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश में कहा,"फिल्म को 13 मई, 2021 को वादी की डिजिटल मनोरंजन स्ट्रीमिंग सर्विस 'ज़ी 5' पर सार्वजनिक रूप से पे-पर व्यू के आधार पर देखने के लिए रिलीज़ किया गया था. वादी को सूचना मिली कि फिल्म सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बड़े पैमाने पर पायरेसी का शिकार हुई है, जिसमें मैसेजिंग सर्विस 'व्हाट्सएप' भी शामिल है."
View this post on Instagram
गैर कानूनी तरीके से बेचा रहा है
दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश में आगे कहा गया,"वादी को पता चला कि फिल्म की कई उल्लंघनकारी/अवैध कॉपियां और उसके कई वीडियो क्लिप भी बनाए/संग्रहीत किए गए हैं और अवैध रूप से कॉपी, संग्रहीत, पुन: प्रस्तुत, प्रसारित, शेयर, बेचे और/या उपलब्ध कराए जा रहे हैं. 'व्हाट्सएप' सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्यक्तियों द्वारा बड़े पैमाने पर लोगों के लिए अवैध और अनधिकृत रूप से देखना, डाउनलोड करना और स्टोरेज किया जा रहा है."
ये भी पढ़ें-
नयनतारा, सामंथा, जैस्मिन भसीन सहित ये 5 एक्ट्रेस इस हफ्ते बुरी तरह हुईं ट्रोल, जानें क्या थी वजह