नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच सलमान खान ने इससे बचाव के लिए एक खास अपील की है. सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा कि हमारी सभ्यता में नमस्ते और सलाम है. उन्होंने कहा कि जब कोराना वायरस खत्म हो जाए तब लोग आपस में हाथ मिलाएं और गले लगें.


सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जिम से अपनी एक शर्टलेस तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो नमस्कार की मुद्रा में बैठे नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "नमस्कार... हमारी सभ्यता में नमस्ते और सलाम है! जब कोरोना वायरस खत्म हो जाए तब हाथ मिलाओ और गले लगो."



सलमान खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वानटेड भाई' की शूटिंग में बिज़ी हैं. इस फिल्म में सलमान एक पुलिस वाले के किरदार में नज़र आएंगे. फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं. इसकी ज्यादातर हिस्सों की शूटिंग पूरी हो चुकी है. सलमान के साथ फिल्म में दिशा पाटनी और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार भी नज़र आएंगी. फिल्म इसी साल ईद के मौके पर रिलीज़ होगी.


आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या अब 30 हो गई है. आज उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद शहर में एक व्यक्ति का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया. इससे पहले बीते रोज़ पेटीएम के एक कर्मचारी का टेस्ट भी पॉज़िटिव आया था. 30 संक्रमित लोगों में से 16 इटली के नागरिक हैं, जोकि भारत घूमने आए हुए थे. सभी संक्रमित लोगों का इलाज किया जा रहा है.