Radhe Box Office Collection Day 2: फिल्म ने न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया में कमाए 1 करोड़ रुपए, UAE में किया 5.98 करोड़ रुपए का बिजनेस
सलमान खान और दिशा पाटनी स्टारर 'राधेः योर मोस्ट वांटेड भाई' को दूसरे दिन भी अच्छा रिस्पांस मिला है. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में फिल्म ने दूसरे 55 प्रतिशत बढ़ोतरी की. फिल्म ने यहां दो दिन में एक करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है.
सलमान खान स्टारर 'राधेः योर मोस्ट वांटेड भाई' 13 मई को दुनियाभर में रिलीज हुई. हालांकि भारत में ये फिल्म जी के पे पर व्यू सर्विस जीप्लेक्स और जीफाइव पर उपलब्ध थी. इसके अलावा बड़े डीटीएच ऑपरेटर्स पर इसे पे पर व्यू के हिसाब से देखा जा सकता है. फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हुई.
राधेः योर मोस्ट वांटेड भाई को पहले दिन सभी प्लेटफॉर्म पर 42 लाख लोगों ने देखा. दूसरे दिन फिल्म ने यूएई/जीसीसी रिजन में 3.07 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. फिल्म कुल टिकटों की बिक्री 5.98 करोड़ रुपए की हुई. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में राधे का पहले दिन का कलेक्शन 41.67 लाख रुपए था.
दूसरे दिन हुई 55 प्रतिशत बढ़ोतरी
लेकिन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में फिल्म ने दूसरे दिन 55 प्रतिशत की बढ़ोतरी की. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, राधे ने ऑस्ट्रेलिया में दूसरे दिन 54.93 लाख रुपए का बिजनेस किया. यहां फिल्म 69 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी. जबकि न्यूजीलैंड में फिल्म ने 9.97 लाख रुपए की कमाई और यहां फिल्म 26 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी.
दो दिन में कमाए एक करोड़ रुपए
इन दोनों देशों में फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन 64.9 लाख रुपए रहा. इस तरह फिल्म ने दो दि में यहां से एक करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है. फिल्म को ऑनलाइन और सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इस पर सलमान खान ने खुशी जताई और एक दिन पहले फैंस का आभार जताया है.
View this post on Instagram
फैंस को कहा थैंक्यू
सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा,"आप सभी को ईद मुबारक. रिटर्न गिफ्ट देने के लिए आप सभी का धन्यवाद. पहले दिन में राधे को सबसे ज्यादा बार देखने के लिए. फिल्म इंडस्ट्री बिना आपके प्यार और सपोर्ट के नहीं जी सकती. धन्यवाद."
ये भी पढ़ें-
कोरोना के खिलाफ देश एक परिवार की तरह काम कर रहा, ये देखकर दिल खुश हो जाता है - शुभांगी अत्रे