Radhika Apte Pics With Daughter: बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे बेटी की मां बन गई हैं. अभिनेत्री ने अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर नेटिज़न्स को ये खुशखबरी दी है. एक्ट्रेस ने अपने पति बेनेडिक्ट टेलर के साथ अपनी नन्ही प्रिंसेस का वेलकम किया है. इसी के साथ राधिका ने ये भी बताया कि अपने बच्चे के जन्म के एक हफ्ते बाद ही उन्होंने काम फिर से शुरू कर दिया है. एक्ट्रेस तस्वीर में अपने बेबी को ब्रेस्टफीड कराती नजर आ रही हैं.
बेटी की मां बनीं राधिका आप्टे
राधिका ने अपनी लाइफ के इस नए चैप्टर की शुरुआत को अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो के साथ शेयर किया है. तस्वीर में एक्ट्रेस लैपटॉप के सामने बैठी नजर आ रही हैं और उनकी गोदी में उनकी नन्ही की प्रिंसेस है जिसे वे ब्रेस्ट फीड कराती हुई नजर आ रही हैं. राधिका ने इस प्यापी तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "जन्म के बाद अपने एक हफ्ते के बच्चे के साथ पहली वर्क मीटिंग. एक्ट्रेस ने ब्रेस्टफीडिंग, मदर एट वर्क, ए वैरी ब्यूटीफुल चैप्टर.इट्स ए गर्ल, गर्ल्स आर द बेस्ट जैसे हैशटैग भी यूज किए हैं. "
राधिका को मां बनने पर सेलेब्स दे रहे बधाई
वही राधिका के मां बनने की खबर शेयर करने के बाद से फैंस और तमाम सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा ने कमेंट बॉक्स में लिखा, “ बधाई हो माई लव, वेल डन.” विजय वर्मा, दिव्येंदु शर्मा, मोना सिंह सहित तमाम सितारों ने भी एक्ट्रेस को मां बनने पर बधाई दी है.
बता दें कि राधिका आप्टे ने साल 2012 में एक इंटीमेट फंक्शन में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड बेनेडिक्ट टेलर से शादी की थी. अभिनेत्री ने 2013 में ऑफिशियली तौर पर अपनी शादी की घोषणा की थी. वहीं शादी के 12 साल बाद एक्ट्रेस ने बेटी का वेलकम किया है.
ये भी पढ़ें:-Raj Kapoor 100th Birth Anniversary: पहले राजकपूर की तस्वीर को छुआ, फिर किया Kiss, 'शोमैन' को याद कर इमोशनल हुईं रेखा