इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2019 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी में अभिनेत्री राधिका आप्टे का नाम भी शामिल है. नेटफ्लिक्स की फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' में बेहतरीन परफॉर्मेस के लिए राधिका को इस कैटेगरी में नामांकित किया गया है जिसके बारे में राधिका का कहना है कि यह एक बहुत ही अच्छा एहसास है.
इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज द्वारा गुरुवार को इस साल एमी अवॉर्ड्स के नामांकनों की घोषणा की गई. बेस्ट एक्ट्रेस की इस श्रेणी में ब्रिटेन की जेना कोलमैन, ब्राजील की माजर्ोी एस्टियानो और हंगरी की मरीना गेरा संग राधिका का कड़ा मुकाबला होगा. 'लस्ट स्टोरीज' को टीवी मूवी/मिनी सीरीज कैटेगरी में भी नामांकित किया गया है.
राधिका ने बताया, "जब आपके प्रयासों को सराहना मिलती है तो यह एक बहुत ही अच्छा एहसास होता है और इस बात के लिए भी रोमांचित हूं कि आज के वर्ल्ड टेलीविजन के साथ भारतीय कहानियां बराबरी कर रही हैं."
आपको बता दें कि 'लस्ट स्टोरीज' को चार निर्देशकों ने मिलकर डायरेक्ट किया था. ये नेटफ्लिक्स पर हुई थी. इस वेब फिल्म में चार अलग-अलग कहानियां दिखाईं गई थी. इन चारों कहानियों का निर्देशन अनुराग कश्यप, जोया अख्तर, दिबाकर बनर्जी और करण जौहर ने मिलकर किया था. यहां आपको ये बता दें कि ये दोनों ही कंटेंट नेटफ्लिक्स इंडिया पर रिलीज हुए हैं.
राधिका का कहना है कि वह 'लस्ट स्टोरीज' के साथ 'सेक्रेड गेम्स' के लिए भी बेहद रोमांचित हैं जिसे ड्रामा सीरीज कैटेगरी में नामांकित किया गया है. इस समारोह का आयोजन न्यूयॉर्क में 25 नवंबर को होगा.